इंटर परीक्षा. तरीका देख अधिकारियों के उड़े होश, मास्टर माइंड की तलाश में छापेमारी
स्मार्ट वाच के माध्यम से आर्य कन्या हाईस्कूल में बने केंद्र पर नकल कर रहा था छात्र
सीवान : शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम पाली में नगर के आर्य कन्या हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र पर हाईटेक नकल करते एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. परीक्षा केंद्र पर रसायन शास्त्र का परीक्षा देता एक परीक्षार्थी बार-बार अपनी घड़ी की ओर देख रहा था. शक होने पर वीक्षक ने जब परीक्षार्थी की जांच की तो यह स्मार्ट घड़ी से नकल कर रहा था. वीक्षक ने तुरंत इसकी सूचना स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्राधीक्षक को दिया. जिसके बाद उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
इसकी सूचना पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, एसडीएम अमन समीर ,डीडीसी विधुभूषण चौधरी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. डीएम ने नकलची से पूछताछ की. जिसके बाद उसे नगर थाना लाया गया. जहां उससे एसडीएम व एएसपी ने गहन पूछताछ की. इसको लेकर एसआईटी टीम जामो थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. ताकि इसके मास्टर माइंड समेत शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके. पकड़ा गया नकलची छात्र बड़हरिया प्रखंड के बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर कॉलेज भलुआ के आइएससी जीव विज्ञान का छात्र अब्दुल लतिफ है.
जो जामो बाजार थाना के मोहमद मैनुद्दीन मियां का पुत्र है. इसका रोल नंबर 18010153 तथा रोल कोड 42015 है. वहीं कोपी नंबर 01875406 , ओएमआर 02146207 है. उसको स्मार्ट वाच से नकल करते परीक्षा समाप्ति के समय 12.45 बजे पकड़ा गया. यह परीक्षा हॉल में कमरा संख्या छह में परीक्षा दे रहा था.
तीसरे दिन की परीक्षा में पकड़ा गया अब्दुल लतीफ
बड़हरिया प्रखंड के बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर कॉलेज भलुआ के छात्र अब्दुल लतीफ ने जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान का परीक्षा दे चूंका था. अपने परीक्षा के तिसरे दिन रसायन शास्त्र में स्मार्ट वाच से नकल करते हुए परीक्षा समाप्ति के दौर में पकड़ा गया.दो दिन वह अपनी परीक्षा देने में सफल रहा था. अब उसके चोरी के तरीके देखकर प्रशासन के कान खड़े है और डीएम महेंद्र कुमार द्वारा सभी सेंट्रल पर इस ओर भी कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है.
पिछली बार परीक्षा में असफल रहा था लतीफ
अब्दुल लतिफ ने 2017 में भी इंटरमीडिएट की परीक्षा बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर कॉलेज से ही दिया था. जिसमें वह फेल रहा था. अबकी बार पास होने के लिए उसने तकनीक को आजमाया और सफल होने की तरकीब निकाली. जिसमें वह दो दिन सफल भी रहा. लेकिन तीसरे दिन वह वीक्षक की नजर से नहीं बच सका. वह परीक्षा से निष्कासित हो गया. पास होने की उसकी हसरत तो अधूरी रही गयी. उसे जेल की हवा भी खानी पड़ेगी.
पांचवें दिन 366 छात्र रहे अनुपस्थित
सीवान. शनिवार को सीवान सदर व महाराजगंज अनुमंडल के 32 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. 26 हजार 588 परीक्षार्थी को परीक्षा में भाग लेना था. जिसमें 26 हजार 222 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और 366 छात्र अनुपस्थित रहे. इस दौरान सीवान सदर के दो परीक्षा केंद्रों से दो परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निस्कासित कर दिया गया. यह निष्कासन आर्य कन्या हाईस्कूल व दरोगा राय महाविद्यालय से की गयी है.
प्रथम पाली में रसायन शास्त्र और द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा हुयी. परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तैनात रहे. वहीं परीक्षा केद्रों पर पहुंच कर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, एसपी नवीनचंद्र झा, सदर एसडीएम अमन समीर, एएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने हर गतिविधि के जायजा लेते रहे.