सीवान : गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इस दिन से हर विभाग में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन होने जा रहा है. इसका शुभारंभ मतदाता दिवस के अवसर पर नगर के टाउन हॉल में किया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने भावी और नये मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब गठित करने के निर्देश दिया है. यह क्लब भावी एवं नये मतदाता को सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगा. निर्वाचन साक्षरता के लिये क्लब एक जीवंत हब के रूप में कार्य करेगा. इससे युवा और भावी मतदाताओं में निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी की पहल हो सकेगी.
मतदाता पंजीयन, निर्वाचन प्रक्रिया और संबंधित विषयों पर लक्षित जनसंख्या को शिक्षित किया जा सकेगा. क्लब के गठन से मतदाताओं को यह समझने में सुविधा होगी कि वे वोट की कीमत समझ कर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके. क्लब के सदस्यों का उपयोग समुदाय में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने में किया जायेगा. इसके लिए नोडल पदाधिकारी का भी चयन किया जायेगा.
जिनके माध्यम सभी यह कार्य होगें. इस क्लब के गठन होने के बाद लोग नाम जोड़वाने व सुधरवाने के लिए बीएलओ का चक्कर नही लगा सकेंगे.इससे नाम जोड़वने में मतदाताओं को काफी सहुलियत होगी. यही नहीं हर बूथ पर शताब्दी मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा. जिनका उम्र 18 वर्ष पूरा है और मतदान केंद्र पर नाम जुड़ा हो. इएलसी का गठन सभी विभागों के अलावा कंपनी, एनजीओ, शिक्षण संस्थान में किया जाना है.
नाम जोड़वाने व सुधरवाने के लिए बीएलओ का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, नाम जोड़वाने में मतदाताओं को होगी सहूलियत
टाउन हॉल में दिलायी जायेगी शपथ
आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नगर के टाउन हॉल में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उक्त समारोह में हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा इत्यादि से प्रभावित हुये बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान एवं मतदाता सूची के निर्माण में संपूर्ण एवं गुणात्मक भागीदारी की शपथ दिलाएं जायेंगे. जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार सहित जिलास्तरीय अधिकारी भाग लेंगे. इस दिन डीएम द्वारा निर्वाचकों को शपथ, नव निर्वाचकों को ईपिक एवं बैज प्रदान किया जायेगा. साथ ही निर्वाचन संबंधित अन्य कार्यक्रम आयोजित होगा.
पूरे जिले में 23 लाख 67 हजार मतदाता
जिले में 23 लाख 67 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या है. जिसमें पुरुष 12 लाख 38 हजार 237, महिला 11 लाख 29 हजार 74 व थर्ड जेंडर की संख्या 73 है. जिसमें 1000 पुरुष मतदाता पर महिला की संख्या 912 है. सबसे अधिक थर्ड जेंडर मतदाता दरौंदा विधान सभा क्षेत्र में 14 और सबसे कम सीवान सदर व जीरादेई विधान सभा क्षेत्र में 05-05 है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को सभी बूथों पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान युवाओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया जायेगा. साथ ही टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन होगा.
यह है विधान सभावार मतदाताओं की संख्या
विधान सभा का नाम पुरुष मतदातामहिला मतदाता
सीवान 158296140589
जीरादेई 142352125945
दरौली 162221143247
रघुनाथपुर 147003140672
दरौंदा 162021 149435
बड़हरिया 151205137791
गोरेयाकोठी 162123149477
महाराजगंज 152956141918