21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी के आदेश का नहीं हो रहा पालन, पीड़ित परेशान

सीवान : अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पिता दर-दर गुहार लगाने को विवश है. एसपी द्वारा हत्याकांड में चार के खिलाफ मामला सही पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. मामला जीरादेई के नंदपाली निवासी रामबहादुर सिंह के पुत्र निर्भय […]

सीवान : अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पिता दर-दर गुहार लगाने को विवश है. एसपी द्वारा हत्याकांड में चार के खिलाफ मामला सही पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. मामला जीरादेई के नंदपाली निवासी रामबहादुर सिंह के पुत्र निर्भय कुमार सिंह की हत्या का है.

उसकी हत्या 10 अगस्त, 2016 को हुई थी. इस मामले में कांड संख्या 31/2016 दर्ज हुई थी. पहले यह मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ. लेकिन बाद में पिता के लगातार आवेदन और गुहार के बाद चार को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया. एएसपी की जांच में मामला सत्य पाया गया. जिसको एसपी ने भी अपनी जांच में सही पाया है. इस मामले में करीब पांच माह पूर्व भी चार आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला सत्य पाये जाने के बाद कार्रवाई का आदेश दिया गया था.
लेकिन, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर थाने तक की दौड़ लगा कर राम बहादुर थक चुके हैं. इस मामले में वरीय पदाधिकारी एसपी और एएसपी के आदेश के बाद भी मामले को लटकाया जा रहा है. राम बहादुर सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा व केस के आईओ विनोद कुमार सिंह कहते हैं कि पहले आवेदन में नाम क्यों नहीं दिया था. एलआईसी का भी पैसा ले लिया, अब दौड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मुझसे बेटे के पोस्टमार्टम के नाम पर हस्ताक्षर करा लिये गये और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी थी. घटना के दूसरे दिन से ही मैंने इन चारों का नाम लेकर आवेदन दिया. इसके बाद घटनास्थल से मृत का कपड़ा और अन्य सामान प्राप्त हुआ था. इसके बाद पुलिस जांच में भी चार के खिलाफ हत्या का मामला सही पाया गया था. अब मुझे थाना द्वारा परेशान किया जा रहा है. थानाप्रभारी कहते हैं कि वारंट के लिए एसीजेएम डीएन मिश्रा की अदालत में आवेदन दे दिया गया है.
लेकिन कोर्ट से पता करने पर ऐसा कोई आवेदन नहीं आने की बात कही जा रही है. जब थानाध्यक्ष से पूछा जाता है तो फिर वही पुरानी बात दुहराई जाती है. मैं अब दौड़ लगाकर थक चुका हूं. अब एसपी साहब से ही न्याय की उम्मीद है. इस मामले में जब थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कोर्ट में आवेदन देने की बात कही. लेकिन इस मामले में आवेदन देने की तिथि व वारंट नहीं मिलने का कारण पूछा गया तो स्पष्ट नहीं बताया गया.
आदेश के बाद भी अभियुक्तों की नहीं हुई गिरफ्तारी
मामला निर्भय हत्याकांड का
क्या कहते हैं एसपी
निर्भय हत्याकांड में चार के खिलाफ मामला सही पाते हुए करीब पांच माह पूर्व ही कार्रवाई का आदेश दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कोर्ट में आवेदन देने व कोर्ट से वारंट नहीं मिलने की बात कही थी. इस मामले में वारंट नहीं मिलने की स्थिति में जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी सूचित करने को कहा गया था. आपके माध्यम से वारंट नहीं मिलने व उसके लिए कोर्ट में आवेदन नहीं देने की बात सामने आयी है. इस मामले में थानाध्यक्ष को तलब किया जा रहा है.
सौरभ कुमार शाह, पुलिस अधीक्षक, सीवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें