महाराजगंज : महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ स्थित एक ऑर्केस्ट्रा पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने छापेमारी की. बंगाल निवासी उसन मिस्त्री की मां ने बंगाल में अपनी लड़की को बहला-फुसला कर अपहरण किये जाने का प्रथमिकी दर्ज करायी थी.
इसी संबंध में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ स्थित एक आर्केस्ट्रा के अड्डे पर छापेमारी कर दरौंदा थाना क्षेत्र निवासी इंद्रदेव राम के पुत्र व आॅर्केस्ट्रा संचालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस साथ ले गयी. साथ ही आॅर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से चार नर्तकियों रोशनी खातून, तरुल खातून, चांदनी खातून व उसन मिस्त्री को मुक्त कराया. इन सभी को सीवान महिला अल्पवास गृह भेज दिया गया है,
जहां इनकी काउंसेलिंग की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने बताया कि नवलपुर गांव निवासी सह आॅर्केस्ट्रा संचालक चंदन कुमार स्थानीय थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ पर अवैध रूप से आॅर्केस्ट्रा चलाता है, जो बंगाल से नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसला कर बिहार लेकर आता था और आॅर्केस्ट्रा में काम कराता था.बरामद सभी लड़कियां
बंगाल की ही हैं.
बंगाल पुलिस ने महाराजगंज में की छापेमारी
चार नर्तकियों को सीवान महिला अल्पवास गृह भेजा गया