नगर थाने के शेखमुहल्ला आवास नगर स्थित एक गली से बरामद हुई शराब
Advertisement
धंधेबाजों के मंसूबों पर फिरा पानी, 30 पेटी शराब जब्त
नगर थाने के शेखमुहल्ला आवास नगर स्थित एक गली से बरामद हुई शराब सीवान : नये वर्ष के जश्न में शराब और कबाब का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है. नये साल के जश्न में शराब बिक्री कर मनमानी करने की हसरत पर तब पानी फिर गया, जब पुलिस ने नगर थाने के शेखमुहल्ला आवास नगर […]
सीवान : नये वर्ष के जश्न में शराब और कबाब का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है. नये साल के जश्न में शराब बिक्री कर मनमानी करने की हसरत पर तब पानी फिर गया, जब पुलिस ने नगर थाने के शेखमुहल्ला आवास नगर स्थित एक गली से 30 पेटी शराब बरामद की. यह शराब बोरे में भरकर एक गली में इकट्ठी की गयी थी. टाइगर मोबाइल को रविवार की रात्रि गश्ती के दौरान इसकी भनक लगी. इसके बाद नगर थाने की कार्रवाई में इसे जब्त किया गया.
यह रोमियो ब्रांड शराब यूपी से तस्करी कर संभव: लायी गयी थी और किसी को शक न हो इस कारण एक गली में छुपाकर रखा गया था. पुलिस का मानना है कि इसका नये साल पर जश्न के दौरान उपयोग किया जाना था. हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी विचार कर रही है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस इसमें शामिल लोगों की पहचान में जुटी है. एक अन्य व्यक्ति को भी 30 पाउच के साथ पुलिस ने आसी नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार
सीवान. नगर थाने के सअनि जितेंद्र कुमार ने सिसवन ढाला के समीप से शराब पीकर घूमने वाले को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित हुसैनगंज थाने के रसीदचक निवासी अजमत अली है. कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया है.
शराब के नशे में शिक्षक गिरफ्तार
पचरुखी. एक निजी स्कूल के शिक्षक को शराब को नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया. हिरासत में लिये जाने के बाद पुलिस द्वारा करायी गयी मेडिकल जांच के दौरान पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक थाना सराय के थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की संध्या गश्ती के दौरान शराब के नशे में शिक्षक सुमन पांडे को बड़कागांव से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार एक निजी स्कूल में पढ़ाता है. वह गिरफ्तारी के वक्त नशे में लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. गिरफ्तार शिक्षक नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी वीरेंद्र पांडे का पुत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement