दो दिन पूर्व अन्य हत्यारोपित रॉबिन ने भी किया था सरेंडर
Advertisement
हत्यारोपित करण ने भी किया सरेंडर
दो दिन पूर्व अन्य हत्यारोपित रॉबिन ने भी किया था सरेंडर कुर्की की कार्रवाई के भय से आरोपित ने किया आत्मसमर्पण सीवान : पप्पू हत्याकांड के आरोपित करण कुमार ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कोर्ट ने उसके नाबालिग होने की […]
कुर्की की कार्रवाई के भय से आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
सीवान : पप्पू हत्याकांड के आरोपित करण कुमार ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कोर्ट ने उसके नाबालिग होने की अर्जी को भी स्वीकार करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया. इससे पहले सोमवार को एक अन्य हत्यारोपित रॉबिन कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद से ही करण के भी सरेंडर किये जाने की चर्चा चल रही थी. इधर, शनिवार को हत्यारोपित करण व रॉबिन के घर कुर्की का इश्तेहार चस्पां करने के बाद से ही इन दोनों पर दबाव बढ़ गया था. पुलिस इन दोनों की तलाश में छापेमारी में जुटी थी. रविवार को बंदी के बाद सोमवार को ही पुलिस ने इनके खिलाफ कुर्की का आवेदन कोर्ट में दे दिया. इसके बाद से इनलोगों पर दबाव बढ़ गया था. पुलिसिया दबाव व कुर्की के डर से करण व रॉबिन ने सरेंडर कर दिया है.
अलर्ट रही पुलिस
मंगलवार से ही करण के सरेंडर को लेकर चर्चा थी. इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट रही. टाउन थाना व महादेवा ओपी की पुलिस कोर्ट परिसर में जमी रही ताकि सरेंडर के पूर्व इन दोनों को दबोचा जा सके. लेकिन करण ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके पहले भी कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस जमी रही लेकिन रॉबिन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. मालूम हो कि पिछले मंगलवार की शाम महादेवा ओपी थाना के वीएम उच्च विद्यालय के समीप रामदेव नगर निवासी युवक पप्पू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में हकाम निवासी करण व रामपुर निवासी रॉबिन सहित दो अज्ञात को आरोपित किया गया था. पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. दो अज्ञात की भी पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. साथ ही इस मामले में शामिल अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर हैं. इधर हत्याकांड के बाद से ही एसआईटी दोनों की गिरफ्तारी में जुटी थी. करण के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि करण इंटर का छात्र है और उसकी उम्र 17 साल है. कोर्ट ने उसके जुबेनाइल के पेटिशन को स्वीकार कर लिया है. अब इस मामले को जुबेनाइल बोर्ड भी देखेगा.
क्या कहते हैं एसपी
पप्पू हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई जारी है. रॉबिन व करण को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. वहीं करण व दो अज्ञात की पहचान कर उनकी तलाश जारी है. इससे अब इस कांड के पूरे खुलासे की संभावना है.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान.
करण व रॉबिन को रिमांड पर लेगी पुलिस
रॉबिन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके लिए शीघ्र ही कोर्ट में आवेदन देकर इन दोनों का रिमांड मांगा जायेगा. रॉबिन के सरेंडर के बाद पुलिस को करण की गिरफ्तारी या सरेंडर का इंतजार था. पुलिस दोनों को एक साथ रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करने का विचार कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement