11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉरपोरेट घरानों ने शिक्षा को बनाया व्यवसाय

आह्वान . स्कूलों का संचालन रिमोट से नहीं वरन मानवता की छांव में होता है एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष एक हजार छात्रों को देगा छात्रवृत्ति शिक्षा दर बढ़ाने में निजी स्कूलों की अहम भूमिका जिलाध्यक्ष व सचिव ने कहा, मानव शृंखला में निजी विद्यालय सरकार को करेंगे भरपूर सहयोग सीवान : कॉरपोरेट घरानों द्वारा शिक्षा को […]

आह्वान . स्कूलों का संचालन रिमोट से नहीं वरन मानवता की छांव में होता है

एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष एक हजार छात्रों को देगा छात्रवृत्ति

शिक्षा दर बढ़ाने में निजी स्कूलों की अहम भूमिका

जिलाध्यक्ष व सचिव ने कहा, मानव शृंखला में निजी विद्यालय सरकार को करेंगे भरपूर सहयोग

सीवान : कॉरपोरेट घरानों द्वारा शिक्षा को व्यवसाय बनाने से स्कूलों का माहौल दूषित हो रहा है. इनके शिक्षा में प्रवेश करने से नुकसान हुआ है. उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बुधवार को यहां टाउन हॉल में इकाई सीवान के छठे वार्षिकोत्सव सह शिक्षक सम्मान समारोह अवसर पर कहीं. बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा को व्यवसाय बनाने वाले कॉरपोरेट घरानों का अब संघ बहिष्कार करेगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों का संचालन रिमोट से नहीं वरन मानवता की छांव में होता है. हाल के दिनों जिन स्कूलों में छात्रों के साथ घटनाएं पेश आयी हैं, उसमें काॅरपोरेट संचालित स्कूल शामिल हैं.

बतौर विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेंडिंग पड़ी प्रस्वीकृति को तत्काल देने अपील की. उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत 25 फीसदी बीपीएल छात्रों को जहां निजी स्कूल शिक्षा दे रहे हैं वहीं सरकार राशि प्रदान नहीं कर रही है, जो खेद का विषय है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की शिक्षा दर बढ़ाने में निजी स्कूलों का महत्वपूर्ण योगदान है जिसे सरकार भी मानती है. सबके लिए शिक्षा का नारा बुलंद करते हुए उन्होंने प्रतिवर्ष एक हजार छात्रों को मेरिट के आधार पर एक हजार रुपये छात्रवृत्ति देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसका निर्णय नवंबर में श्रीनगर में हुए नेशनल काउंसिल मीट में लिया गया है. उपस्थित निजी स्कूलों के संचालकों से छात्रों को मोरल शिक्षा देने का आह्वान किया. वहीं सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे बतौर विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने कहा कि निजी व सरकारी स्कूलों के बीच गहरी खाई है. उन्होंने इसे पाटने का आह्वान करते हुए आरटीई के तहत 25 फीसदी बीपीएल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य व देश तभी समृद्ध होंगे जब गरीब के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी. जिलाध्यक्ष प्रभात चंद्रा व सचिव शिवजी प्रसाद ने कहा कि जिले के निजी विद्यालय शिक्षा में तेजी से विकास कर रहे हैं. पदाधिकारी द्वय ने सरकार व जिला प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाल विवाह व दहेजप्रथा उन्मूलन के लिए बनने वाले राज्यव्यापी मानव शृंखला में जिले के निजी विद्यालय अपना भरपूर सहयोग करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर स्टेट कोऑर्डिनेटर पीडी शुक्ला, प्रदेश सचिव जेबा तस्लीम, कोषाध्यक्ष मो. फारुख सहित छपरा व गोपालगंज से आये संघ के प्रतिनिधियों के अलावा सभी प्रखंडों के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में निजी स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें