सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
Advertisement
नगर पंचायत में बहेगी विकास की गंगा
सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की महाराजगंज : नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सोमवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने नपं के अधिकारियों, नपं अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल योजना के तहत हर वार्ड में […]
महाराजगंज : नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सोमवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने नपं के अधिकारियों, नपं अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल योजना के तहत हर वार्ड में शुद्ध पेयजल पर विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है. नगर पंचायत में विकास-ही-विकास दिखाई देगा. उन्होंने नपं अध्यक्ष समेत सभी वार्ड सदस्यों को आश्वस्त किया कि नगर पंचायत के 14 वार्डों में विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. सांसद ने कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार से कहा कि सभी वार्डों में आवास विहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को आवास मिले इसके लिए भरपूर प्रयास करना है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया कि इस माह के अंत तक हर घर को जल का नल योजना का लाभ मिलने लगेगा. सांसद ने नपं के सभी वार्डों में बाकी कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर नपं उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, वार्ड पार्षद उमाशंकर सिंह, मनोज कुमार, मोहन कुमार, मदन यादव, प्रभात कुमार सिंह, त्रिपुरारि शरण सिंह, संजय सिंह राजपूत, मुन्ना कुमार, प्रजापति
आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement