पुलिस ने बाइक भी की बरामद
यूपी की तरफ से बाइक पर आ रहे थे दो धंधेबाज
गुठनी. पुलिस ने रविवार की सुबह एक बाइक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जा रहे एक युवक को बाइक सहित काफी दूर तक पीछा करके पकड़ा. हालांकि दूसरा युवक व मुख्य धंधेबाज भागने में सफल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह यूपी की तरफ से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे जिनके पास एक बड़ा बैग था. उनलोगों को श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर जांच के लिए पुलिस ने रोका तो बिना रुके भागने लगे. भागने के क्रम में चेकपोस्ट के गार्डों ने पीछा किया और मोबाइल से थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को सूचना दी.
थानाध्यक्ष तुरंत अन्य गार्डों के साथ निकल गये और गुठनी दरौली रोड में पीछा कर भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन तब तक दूसरा धंधेबाज बाइक और शराब सहित पीछे बैठे युवक को छोड़ कर भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार युवक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव के कृष्णा पासी का पुत्र गंगासागर पासी है. उसके पास से 173 पीस फ्रूटी पैक आठ पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. इसके खिलाफ तथा भागे हुए एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा भागने वाले की पहचान की जा रही है.