भगवानपुर हाट : अपनी बिटिया की शादी के जश्न में डूबे सहसरांव के राजकिशोर पटेल के परिवार को बेटी की विदाई के पहले ही आये एक समाचार ने झकझोर दिया और देखते-देखते पूरा परिवार मातम में डूब गया.
गौरतलब हो कि बुधवार को छपरा जिले के इसुआपुर थाने के मोरवा गांव से स्व. राजेंद्र राउत के पुत्र अमरेश राउत की बरात सहसरांव गांव के राजकिशोर पटेल के घर आयी थी और देर रात्रि शादी संपन्न होने के बाद बरात में से कुछ लोग एक बोलेरो से मोरवा के लौट रहे थे, जिसमें दूल्हे के दो चचेरे व एक निकट का रिश्तेदार भी शामिल था.
अभी लड़की की विदाई भी नहीं हुई थी और सभी लोग शादी के जश्न में डूबे थे, तभी यह समाचार आया कि बरातियों को लेकर लौट रही बोलेरो छपरा-सीवान जिले के सीमावर्ती गांव पिउरा पोखरा के निकट मानोपाली गांव में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. गौरतलब हो कि मानोपाली गांव एनएच 101 पर स्थित है और घटना स्थल बनियापुर थाना क्षेत्र में आता है.
बोलेरो के खाई में गिरने से उसमें सवार सात लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये भगवानपुर पीएचसी लाया गया. मृतकों में दूल्हा के चाचा अनिल प्रसाद दो पुत्र शशि कुमार व शिवम कुमार व दूल्हा के एक निकट का रिश्तेदार भगवानपुर थाना क्षेत्र के सोनधानी गांव के प्रवीण प्रसाद सहित मोरवा गांव के विश्वनाथ राउत, गंगा राउत, रवींद्र राउत व गोविंद राउत शामिल हैं.
घटना में मोरवा गांव के विजय कुमार, कुंदन कुमार, दिनेश कुमार, धर्मेद्र प्रसाद, राजेश कुमार, गुड्डू बैठा, राहुल कुमार, राजकिशोर बैठा, विनय कुमार आदि शामिल हैं.
ये क्या हो गया
बरात के सात लोगों की मौत की सूचना मिलते ही राजकिशोर पटेल के परिवार सहित पूरा सहसरांव गांव गम में डूब गया. पीएचसी से लेकर सहसरांव गांव तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी लोग घटना के संबंध में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे.
दुर्घटना में मृत शिवम व शशि की मां पहुंची तो पूरा माहौल चीत्कार से गमगीन हो गया. सभी लोग एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे थे, लेकिन किसी के पास बोलने के लिये शब्द नहीं मिल रहे थे और सबके मुंह से बस एक ही बात निकल रही थी कि यह क्या हो गया.
– रामदर्शन पंडित –