हुसैनगंज : थानाक्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य मार्ग के बल्ली मोड़ पर साथी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. वह बाजार कर घर लौट रहा था. इसी दरम्यान अज्ञात चार पहिया वाहन से उसकी भिड़त हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गयी.
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार बल्ली गांव निवासी स्व. वकील सिंह का पुत्र आनंद सिंह (35) अपनी बाइक से हुसैनगंज बाजार करने आया हुआ था. देर शाम वह बाजार कर घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में आनंद जैसे ही बल्ली मोड़ पर पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की चार पहिया वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. आनंद गोपालगंज में पेट्रौल पंप पर काम करता था. इधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.