11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंट की पिटाई कर लूट ली स्कॉर्पियो

मैरवा : गुठनी मोड़ पर शनिवार को विदेश भेजने वाले एक यूपी के एजेंट को मारपीट कर घायल करने व उसका स्कॉर्पियों लूट लेने का मामला प्रकाश में आया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घायल एजेंट का इलाज रेफरल […]

मैरवा : गुठनी मोड़ पर शनिवार को विदेश भेजने वाले एक यूपी के एजेंट को मारपीट कर घायल करने व उसका स्कॉर्पियों लूट लेने का मामला प्रकाश में आया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घायल एजेंट का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

एजेंट यूपी बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना के भिमहर निवासी उदय नारायण सिंह बताया जाता है. मालूम हो कि उक्त एजेंट ने दो लड़कों को मलेशिया भेजा था. शनिवार को भी एक युवक का वीजा आया था. जिसकी डील करनी थी, परंतु भेजे गये युवकों ने अपने परिजनों को सूचना दिया कि उसका काम ठीक नहीं है. इसकी जानकारी होने के बाद उसे दूर करने के लिए एजेंट ने मलेशिया से उक्त लड़के के काम करने व किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है वाला बीडीओ दिखाने के लिये गुठनी मोड़ पर स्कॉर्पियों से पहुंचा था. अभी यह सब चल ही रहा था कि एक दर्जन युवकों ने एजेंट को घेरते हुए पिटाई शुरू कर दी.

पिटाई करने के बाद एजेंट की स्कॉर्पियो को लेकर चलते बने. उसमें उसका दो मोबाइल भी था. घटना की जानकारी किसी स्थानीय द्वारा दिये जाने पर पुअनि शंभु सिंह मौके पर पहुंच कर एजेंट को बचाया व भाग रहे दो युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गये दोनों युवक थाना धनौती ओपी के चनउर निवासी रईस मियां और परवेज आलम है. घायल एजेंट को अस्पताल भेज दिया गया तथा गायब किये गये स्कॉर्पियों की पूछताछ पुलिस कर रही है. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उसके भाई को मलेशिया के किसी पाकिस्तानी कंपनी में भेज दिया है जो वहा वह परेशान है. उसके भाई को मलेशिया गये मात्र एक सप्ताह हुआ है. एजेंट ने बताया कि यदि वह गलती किया होता तो बलिया से अकेले उनलोगों के पास क्यो आता. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बीरबहादुर सिंह ने बताया कि दोनों युवक को पिटाई करने व स्कॉर्पियों गायब करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एजेंट पर लगाये गये आरोपों की जांच भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें