टाउन हॉल में होगा आयोजन
Advertisement
15 को होगा जिलास्तरीय युवा उत्सव
टाउन हॉल में होगा आयोजन प्रतिभागी कलाकारों को 14 नवंबर तक आवेदन करना होगा सीवान : कला संस्कृति व युवा विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा 15 नवंबर को शहर के टाउन हॉल में जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में समूह गायन, लोकगीत, लोकगाथा (संगत कलाकार सहित 10 […]
प्रतिभागी कलाकारों को 14 नवंबर तक आवेदन करना होगा
सीवान : कला संस्कृति व युवा विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा 15 नवंबर को शहर के टाउन हॉल में जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में समूह गायन, लोकगीत, लोकगाथा (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोक नृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य (संगत कलाकार सहित पांच कलाकार), शास्त्रीय गायन (एकल) (संगत कलाकार सहित तीन कलाकार), शस्त्र वादन (एकल) (सितार, गिटार, तबला, बांसूरी, मृदंगम, वायलीन, सारंगी, शहनाई (पखावज नहीं), हारमोनियम वादन (सुगम), एकल एवं वक्तृता ( हिंदी या अंग्रेजी) एकल विधाओं के कलाकार भाग ले सकते हैं. प्रतिभागी कलाकारों को विहित प्रपत्र में 14 नवंबर के अपराह्न तक आवेदन करना होगा.
आवेदन नहीं करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी विधाओं में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को एक हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को आठ सौ रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पांच सौ रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगा. उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement