11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग ने बरपाया कहर, लाखों की संपत्ति स्वाहा

गुठनी : गुठनी मुख्यालय स्थित हीरो के शोरूम वीरेंद्र मोटर्स में जिस तरह आग ने कहर बरपाया है, उससे काफी क्षति तो हुई है. शोरूम के मालिक की माली हालत खराब कर के रख दिया है. अगलगी में जहां एक ओर बाइक व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये, वहीं विशालकाय मकान भी तहस-नहस […]

गुठनी : गुठनी मुख्यालय स्थित हीरो के शोरूम वीरेंद्र मोटर्स में जिस तरह आग ने कहर बरपाया है, उससे काफी क्षति तो हुई है. शोरूम के मालिक की माली हालत खराब कर के रख दिया है. अगलगी में जहां एक ओर बाइक व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये, वहीं विशालकाय मकान भी तहस-नहस हो गये. मकान में लगे लकड़ी के सामान जलकर नष्ट हो गये.

शुरुआत में पड़ोसियों ने जेनेरेटर चालू कर मोटर के पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जो मोटर साइकिलें जली हैं उनमें हीरो की ग्लैमर, स्पलेंडर, पैशन, एचएफ डिलक्स, एचीवर, आई स्मार्ट व स्कूटी शामिल हैं. एसेसिरिज और मोबिल हाल ही में स्टॉक हुए थे. कंप्यूटर के सारे उपकरण व सर्विस मशीनें भी खाक हो गयीं.

जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर दी सांत्वना
अगलगी की घटना के बाद एजेंसी के मालिक राजेश को लोगों ने ढाढ़स दिलाया. जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक रामायण मांझी, सांसद पुत्र चंद्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह, डा मुकुल वर्मा, जिला पार्षद समरजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सौरभ सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सहानुभूति जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें