17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसी बोगी में नशा खिला चार रेलयात्रियों को लूटा

सीवान : सीवान-भटनी रेलखंड पर सक्रिय जहरखुरानी गिरोह ने सीवान से गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों की एसी बोगी चार यात्रियों को नशा खिलाकर लूट लिया. चारों रेल यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने सीवान जंक्शन पर उतारा. उसके बाद रेल के डॉक्टरों से इलाज कराया. आरपीएफ ने तीन रेल यात्रियों को उनके परिजनों को […]

सीवान : सीवान-भटनी रेलखंड पर सक्रिय जहरखुरानी गिरोह ने सीवान से गुजरने वाली दो प्रमुख ट्रेनों की एसी बोगी चार यात्रियों को नशा खिलाकर लूट लिया. चारों रेल यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने सीवान जंक्शन पर उतारा. उसके बाद रेल के डॉक्टरों से इलाज कराया. आरपीएफ ने तीन रेल यात्रियों को उनके परिजनों को सौंप दिया तथा एक रेल यात्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

अमृतसर से कटिहार को जानेवाली 15708 आम्रपाली ट्रेन की एसी टू बोगी में जहरखुरानी तो तीन रेल यात्रियों को नशा खिलाकर लूटा. लूटे यात्रियों में गोपालगंज के कुचायकोट थाने के हरपुर गांव के जगदीश शर्मा तथा सीवान के शहाबुद्दीन और सुभाष प्रसाद शामिल हैं. शहाबुद्दीन और सुभाष को उनके परिजन बेहोशी की हालत में लेकर चले गये.

वहीं, गोपालगंज के जगदीश शर्मा के परिजन अभी नहीं पहुंच पाये थे.जगदीश शर्मा ने बताया कि एसी टू बोगी के 13,14 तथा 15 नंबर बर्थ पर वे तीनों दिल्ली से सीवान आ रहे थे. उसने बताया कि तीनों रियाद खाड़ी देश से कमाकर घर लौट रहे थी. इसी दौरान बोगी में जहरखुरानों ने नशा खिलाकर उनके विदेशी रुपये व कीमती सामान लूट लिये. वहीं, बड़हरिया थाने के पहाड़पुर निवासी अमीर फकरुद्दीन को जहरखुरानों ने दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली 12524 ट्रेन के एसी बोगी में नशा खिलाकर करीब नब्बे हजार रुपये व सोने की चेन सहित कीमती सामान लूट लिये. फकरुद्दीन ने बताया कि करीब 80 हजार रुपये मूल्य का करीब पांच हजार सउदी रियाल,11 हजार इंडियन रुपया तथा सोने की चैन सहित कीमती सामान गायब हैं.

यात्रियों के लूटे जाने पर जीआरपी नहीं आयी हरकत में:
सीवान से गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के एसी बोगी में सीवान के चार रेल यात्री लूटे जाने के बाद स्टेशन पर उतारे गये, लेकिन जीआरपी हरकत में नहीं आयी. दो ट्रेनों में यात्रियों के बेहोश होने की सूचना सहायक स्टेशन मास्टर द्वारा मेमो से जीआरपी को दी गयी.
लेकिन जीआरपी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया. वहीं आरपीएफ के जवानों ने मामले को संज्ञान में लिया. लेकिन कार्रवाई अपने तक ही सीमित रखी. चारों यात्रियों का न तो जीआरपी द्वारा बयान लिया गया और न उनकी देखभाल ही की गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपुर से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि आज शुक्रवार को किसी भी ट्रेन से जहरखुरानी गिरोह का शिकार यात्री नहीं उतारा गया.
आरपीएफ के सहायक निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन यात्री आम्रपाली ट्रेन से उतारे गये हैं. दो यात्री बयान देने से इन्कार कर परिजनों के साथ घर चले गये. तीसरे के परिजनों के आने का इंतजार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें