थाने के गुरुजवा जलालपुर गांव के पास सोमवार की देर शाम एमएच नगर थाने के डीबी निवासी कुख्यात अपराधकर्मी चंदन सिंह के चाचा कामेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. कामेश्वर सिंह बाइक से हसनपुरा बाजार करने गये थे, जहां से लौट रहे थे.
एसपी सौरव कुमार शाह ने कहा कि हत्या के पीछे आपसी प्रतिद्वंद्विता की बात सामने आ रही है. कुख्यात चंदन गांव के ही पूर्व मुखिया दिलीप व उनके भाई हरेंद्र यादव की हत्या के मामले में मंडल कारा सीवान में बंद है.