अर्चना के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे नीरज ने स्वयं फोन कर महाराजगंज जरती माई के दर्शन करने की इच्छा जतायी. इसके बाद वह अपनी मां की सहमति से पचरुखी स्टेशन से नीरज के साथ हो ली. उसने बताया कि जब वे पूजा कर रहे थे, इसी दौरान उसकी बगल के गांव सादिकपुर का अशोक आया तथा बोला घूम रहे हो. इसके बाद वह चला गया. दोनों पूजा कर ट्रेन पकड़ने के लिए महाराजगंज स्टेशन पर इंतजार करने कर रहे थे, तो नीरज बाथरूम जाने के लिए स्टेशन के पीछे गया, जहां हमलावरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हमलावरों की संख्या दो थी जो बाइक से थे.
Advertisement
छानबीन: महाराजगंज में नीरज हत्याकांड की जांच, खंगाला जा रहा कॉल डिटेल, मौसी के बयानों से चकरायी पुलिस
सीवान/महाराजगंज: महाराजगंज रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को गोपालगंज के युवक नीरज कुमार की दिनदहाड़े हत्या के पीछे क्या कारण है, यह न तो परिजन बता रहे हैं और न साथ में उपस्थित रिश्ते की उसकी मौसी अर्चना ही. अर्चना तथा उसके परिवार के लोग घटना के कारणों के संबंध में अनभिज्ञता जता रहे हैं. […]
सीवान/महाराजगंज: महाराजगंज रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को गोपालगंज के युवक नीरज कुमार की दिनदहाड़े हत्या के पीछे क्या कारण है, यह न तो परिजन बता रहे हैं और न साथ में उपस्थित रिश्ते की उसकी मौसी अर्चना ही. अर्चना तथा उसके परिवार के लोग घटना के कारणों के संबंध में अनभिज्ञता जता रहे हैं.
अर्चना के मोबाइल से खुलेगा नीरज की हत्या का राज
नीरज के हत्या के मामले में कई ऐसे सवाल हैं, जिनका उत्तर मिला, तो निश्चित तौर पर हत्या की राज का खुलासा हो सकता है. सादिकपुर गांव का अशोक कौन है? उसे कैसे सूचना मिली कि नीरज और अर्चना महाराजगंज जरती माई के दर्शन करने जा रहे हैं. ऐसा तो नहीं कि इन लोगों के साथ तीसरा भी कोई व्यक्ति था, जो इन दोनों का पीछा कर सभी जानकारी किसी और को दे रहा था. अर्चना कभी अशोक, तो कभी अशोक जैसा व्यक्ति कह कर अपना बात को क्यों बदल रही है. घटना के बाद मखनुपुर से अर्चना के पिता और मां को घंटों लग गये. नीरज की मौसी जनता बाजार से करीब एक घंटे पहले पहुंच गयी.
पहले से स्टेशन पर मौजूद थे दोनों हमलावर!
महाराजगंज. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर युवक की दिनदहाड़े हत्या के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो हमलावर दोनों युवक पहले से स्टेशन पर मौजूद थे. दोनों काफी देर से इधर-उधर टहल रहे थे. इधर जरती माई की पूजा करने पहुंचे नीरज व उसकी मौसी अर्चना जैसे ही स्टेशन पर पहुंचे, दोनों युवक उनके नजदीक आ गये. इसके बाद नीरज को किनारे ले जाकर कहीं चलने की बात कही. इससे उनमें कहासुनी भी हुई. लोगों की मानें, तो बातें करते-करते एक हमलावर ने चाकू से प्रहार कर नीरज को मौत के घाट उतार दिया.
सादिकपुर के विशाल से अर्चना की शादी की चल रही है बातचीत
11वीं के छात्रा अर्चना ने स्वीकार किया कि उसकी बगल के गांव सादिकपुर के काशीनाथ सिंह के पुत्र विशाल से शादी की बातचीत चल रही है. सदर अस्पताल में जब अर्चना की मां पहुंची, तो उसने अपनी बेटी से कहा कि हमने तुमको मना किया था कि महाराजगंज मत जाओ. लेकिन नहीं मानी. लेकिन अर्चना ने कहा कि तुम्हारे कहने पर ही हम महाराजगंज गये. दोनों की बातचीत से लग रहा है कि मां और बेटी को अनहोनी की आशंका थी. हालांकि नीरज की मां जब आयी, तो अर्चना के घरवालों पर अपने पुत्र की हत्या कराने का आरोप लगाया. लेकिन, उसी बीच परिवार के एक सदस्य ने कहा कि मीडिया के लोग भी है. सोच-समझकर आरोप लगाओ. इसके बाद नीरज के मां चुप हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement