11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन जनजीवन सामान्य

चौकसी. करबला बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुलिस है तैनात सीवान : सोमवार को बड़हरिया के करबला बाजार सहित अन्य गांव में दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी और मारपीट की घटना के चौथे दिन अब वहां की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. वैसे तो घटना के दिन ही विवाद पर काबू पा लिया […]

चौकसी. करबला बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुलिस है तैनात

सीवान : सोमवार को बड़हरिया के करबला बाजार सहित अन्य गांव में दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी और मारपीट की घटना के चौथे दिन अब वहां की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. वैसे तो घटना के दिन ही विवाद पर काबू पा लिया गया था और मौके से 73 उपद्रवी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये थे. घटना के तीसरे दिन बुधवार को करबला बाजार पर अधिकतर दुकानें बंद रहीं. छिटपुट दुकानें खुली थीं. लेकिन गुरुवार को करबला बाजार में दुकानें खुली दिखीं, फिर भी अभी काफी संख्या में
दुकानें बंद थीं.
करबला बाजार सहित अगल-बगल के गांव में पुलिस बल की तैनाती रही और पुलिस टीम गश्त करती दिखी. हालांकि अब प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य है. अब क्षेत्र की स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है. लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है. अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान खोलने को इच्छुक हैं. लेकिन, वे पुलिस की कार्रवाई के डर से सहमे हैं. इस संबंध में डीएम व एसपी ने कहा कि दुकानदारों को डरने की जरूरत नही है. प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगा. गुरुवार को जिले में प्रतिमा विसर्जन के कारण एसडीएम व एएसपी व्यस्त रहे. शुक्रवार को वे दोनों पक्ष के दुकानदारों के साथ बैठेंगे.
करबला बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुलिस है तैनात : सोमवार को हुए विवाद के बाद करबला बाजार, कोईरीगांवा, पिपराही पुलिस छावनी में तब्दील दिखा. वहां अभी भी एहतियात के तौर पर वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र पर नजर रखे हुए है व गश्ती जारी है. सीवान-बड़हरिया मुख्य पथ पर स्थित करबला बाजार में विशेष नजर रखी गयी है. सीवान की तरफ से व बड़हरिया की ओर से आने-जाने वाले वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
सोमवार को विवाद का मुख्य स्थान करबला बाजार ही रहा था, जहां दुकानों को क्षतिग्रस्त व आग लगाने के साथ ही वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. साथ ही करबला बाजार में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये थे. जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट हुई थी. करबला के बाद पिपराही सहित अन्य कई गांव में यह विवाद फैल गया था.
एसडीएम और एएसपी कर रहे मॉनीटरिंग
एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पुलिस टीम के साथ प्रभावित गांव में पैट्रोलिंग के साथ ही मामले की जांच की. साथ ही करीब एक दर्जन गांव का दौरा कर संदिग्ध स्थानों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली. दोनों अधिकारी क्षेत्र की गतिविधि की पल-पल की जानकारी लेकर मॉनीटरिंग करते रहे. ग्रामीण चौकीदारों से भी थानेदार क्षेत्रवाद स्थिति की रिपोर्ट इकट्ठा कर रहे थे. बड़हरिया में स्टेट आरएएफ, एसएसबी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस टीम की तैनाती की गयी है.
थानाध्यक्ष की भूमिका की होगी जांच
बड़हरिया में थानाध्यक्ष आशीष मिश्र की भूमिका को लेकर कई लोगों ने लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाये है. इसको लेकर एसपी सौरभ कुमार शाह गंभीर है. एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष की भूमिका व उनपर लगाये गये आरोप की जांच की जायेगी. एएसपी को इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जांच में अगर थानाध्यक्ष पर आरोप बनेंगे, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं एसपी
बड़हरिया की स्थिति अब सामान्य है. एहतियात के तौर पर वहां पुलिस बल तैनात है व स्थिति पर नजर रखी जा रही है. आम जनता को डरने की जरूरत नहीं है.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान
सीवान. बुधवार की देर संध्या कोईरीगांवा गांव में पहुंचकर दुर्गापूजा व मुहर्रम में हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों से बात करते हुए भाजपा के एक शिष्टमंडल ने शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील की. इसमें विधायक व्यासदेव प्रसाद ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग आपसी भाईचारा बना कर रहे हैं. इसी में सभी की भलाई है. श्री प्रसाद ने दोनों पक्षों के लोगों से आपसी भाईचारा बना कर रहने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें. मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, राहुल तिवारी, प्रदीप कुमार रोज, नंद प्रसाद चौहान, मुखिया जनार्दन सेठी, मुखिया वीरेंद्र सिंह, अनिल गिरि, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें