प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन हुआ सख्त
Advertisement
गर्भवती महिलाओं की सभी जांच शुरू
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन हुआ सख्त सीवान : प्रभात खबर में 21 सितंबर को पेज छह पर छपी खबर सदर अस्पताल में नहीं हो रही है जरूरी जांच के बाद अस्पताल प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार से सदर अस्पताल में इलाज कराने आनेवाली गर्भवती महिलाओं के प्रधान मंत्री […]
सीवान : प्रभात खबर में 21 सितंबर को पेज छह पर छपी खबर सदर अस्पताल में नहीं हो रही है जरूरी जांच के बाद अस्पताल प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार से सदर अस्पताल में इलाज कराने आनेवाली गर्भवती महिलाओं के प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत होने वाले सभी छह जांच होने शुरू हो गयी. पहले छह में से ब्लड ग्रुप और हेपेटाइटिस बी की जांच सदर अस्पताल में नहीं होती थी. बुधवार से पैथोलॉजी विभाग ने अपने 46 जांच में ब्लड ग्रुप और हेपेटाइटिस बी जांच को भी शामिल कर लिया है.
गर्भवती महिलाओं की सभी जांच सदर अस्पताल में शुरू होने के बाद महिलाओं में खुशी है कि उन्हें अन्य जांच के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर हिदायत देते हुए किसी भी हाल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के होनेवाली सभी छह जांच नि:शुल्क सदर अस्पताल में होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल प्रबंधक व उपाधीक्षक को निर्देशित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement