बड़हरिया : सोमवार को बड़हरिया के करबला बाजार सहित अन्य गांव में दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी और मारपीट के दूसरे दिन भी वहां की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. बड़हरिया बाजार में भी दो पक्षों के बीच विवाद व तनाव का असर दिखा. वहां का बाजार भी आंशिक रूप से प्रभावित रहा. मंगलवार को भी करबला बाजार सहित अगल-बगल के गांव में पुलिस बल की तैनाती रही और पुलिस टीम गश्त करती दिखी. इसी के तहत पुलिस के जवानों ने मंगलवार की सुबह करबला, कोईरीगांवा सहित आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च किया. वहीं, एसडीओ श्यामबिहारी मीणा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा कैंप कर रहे हैं.
मंगलवार की सुबह में दोनों पदाधिकारियों ने करबला बाजार का दौरा किया व दुकानदारों व स्थानीय अमन पसंद लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से आपसी सद्भाव कायम रखने का आग्रह किया. पुलिस प्रशासन की लगातार आवाजाही से लोगों का भरोसा बढ़ा है व दहशत का माहौल खत्म हुआ है. इधर, सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र थाना क्षेत्र के पिपराही में लगातार कैंप कर लोगों में शांति व सौहार्द कायम में लगे हैं. वहां से भी प्रशासन ने उपद्रवियों को काफी संख्या में गिरफ्तार किया है. बहरहाल, पुलिस के सख्त रवैये से असामाजिक तत्वों का खौफ कायम है. पुलिस ने अब भी उपद्रवियों की धर-पकड़ जारी रखी है.
डीएम-एसपी ने की स्थिति की समीक्षा : डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह मंगलवार की शाम बड़हरिया पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की. डीएम-एसपी ने प्रभावित इलाकों के साथ ही करीब एक दर्जन गांव का दौरा कर मामले की जानकारी ली. दोनों अधिकारियों ने करबला बाजार पर पैदल घूमकर लोगों से शांति बनाये रखने व अपनी दुकानें खोलने का आग्रह किया. अधिकारीद्वय ने कहा कि उपद्रवी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे. शहर का मूर्ति विसर्जन समाप्त होते ही डीएम व एसपी सोमवार की रात बड़हरिया पहुंचे थे और क्षेत्र का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली थी.
वहीं, बड़हरिया थाना क्षेत्र में हुए विवाद का असर मंगलवार को भी दिखा. सीवान-बड़हरिया मुख्य पथ पर अन्य दिनों की अपेक्षा वाहनों का परिचालन काफी कम दिखा. रोडवेज की गाड़ियां भी सड़कों पर कम ही दिखीं. बहुत जरूरी होने पर ही लोग इधर जा रहे थे. अन्यथा, स्थानीय लोग आने-जाने से बचना चाह रहे थे.
हालांकि बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियों का परिचालन जारी था.
एसडीएम और एएसपी ने की गश्ती, डीएम-एसपी ने की स्थिति की समीक्षा
वाहनों के आवागमन पर दिखा असर, कम हुआ परिचालन
एसडीएम और एएसपी ने की गश्ती
सोमवार को हुए दो गुटों में संघर्ष व तनाव के बाद से एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा बड़हरिया में ही कैंप कर रहे हैं. मंगलवार को दोनों अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ प्रभावित गांव में पैट्रोलिंग के साथ ही मामले की जांच की. साथ ही करीब एक दर्जन गांव का दौरा कर संदिग्ध स्थानों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली. दोनों अधिकारी क्षेत्र के गतिविधि की पल-पल की जानकारी लेकर मॉनीटरिंग करते रहे.