17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

सीवान : सोमवार को जिला पर्षद कार्यालय प्रकोष्ठ में उत्पादन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जिला पर्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में समिति से जुड़े विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में तीन विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने निर्णय लिया […]

सीवान : सोमवार को जिला पर्षद कार्यालय प्रकोष्ठ में उत्पादन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जिला पर्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में समिति से जुड़े विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में तीन विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने निर्णय लिया कि संबंधित पदाधिकारी से शो-कॉज किया जायेगा.

इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा जिले में लोगों के घरों तक स्वच्छ और ताजी मछलियां पहुंचाने के लिए मोपेड से लेकर चार पहिया वाहन को अनुदान पर उपलब्ध कराया गया. लेकिन ये वाहन धरातल पर कार्य नहीं कर रहे हैं. जिस उद्देश्य से उपलब्ध कराया है, वह पूरा होते नहीं दिख रहा है. लोग इस वाहन को व्यावसायिक प्रयोग में ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला मत्स्य पदाधिकारी जल्द-से-जल्द सभी वाहन मालिकों की सूची उपलब्ध कराएं और पत्र भेजकर जानकारी लें कि वाहन का प्रयोग कहां हो रहा है. इस दौरान बैठक में सदस्यों ने फोटो भी दिखाया कि वाहन का प्रयोग व्यावसायिक रूप में हो रहा था.

अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी स्थिति में हमलोग गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि जल्द ही पशुपालन विभाग द्वारा किसानों के बीच मुर्गी व बकरी का वितरण किया जायेगा, ताकि लोग इसका पालन कर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पा सकें. साथ ही कहा कि सिसवन प्रखंड के चैनपुर बजार में जल्द ही खादी ग्रामोद्योग द्वारा दुकान खोली जायेगी, जिससे लोग खादी के सामान की खरीदारी कर सकेंगे. मौके पर जिला पर्षद सदस्य प्रदुम्न राय, हितेश कुमार, समरजीत सिंह, सीमा देवी, ललन यादव, ब्रजेश कुमार, नगेद्र सिंह सहित जिला कृषि पदाधिकारी राजेद्र प्रसाद वर्मा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें