11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की करेंट से मौत, कोहराम

सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के सुजांव गांव निवासी एक युवक की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. वह घर में लगे मोटर का कनेक्शन कर रहा था. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है सुजांव गांव निवासी रिपुसूदन […]

सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के सुजांव गांव निवासी एक युवक की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. वह घर में लगे मोटर का कनेक्शन कर रहा था. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.

बताया जाता है सुजांव गांव निवासी रिपुसूदन श्रीवास्तव का पुत्र पंकज श्रीवास्तव (30) बुधवार को घर में लगे विद्युत मोटर में गड़बड़ी को ठीक करने पहुंचा. वह अभी मोटर का कनेक्शन कर ही रहा था कि अचानक करेंट की चपेट में आ गया और अचेत हो गया.
परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया. पंकज की मौत से परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. पंकज के परिजनों का तो घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें