दरौंदा : थाने के धनाडीह गांव के समीप मुख्य पथ पर सोमवार को नीलगाय से मोटरसाइकिल सवार के टकरा जाने से मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में नीलगाय की भी मौत
Advertisement
दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
दरौंदा : थाने के धनाडीह गांव के समीप मुख्य पथ पर सोमवार को नीलगाय से मोटरसाइकिल सवार के टकरा जाने से मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में नीलगाय की भी मौत हो गयी. मृतक पूर्वी हड़सर निवासी मोख्तार सिंह का पुत्र नीरज कुमार सिंह है. ग्रामीणों ने बताया कि […]
हो गयी. मृतक पूर्वी हड़सर निवासी मोख्तार सिंह का पुत्र नीरज कुमार सिंह है. ग्रामीणों ने बताया कि नीरज मोटरसाइकिल से सीवान अपनी बहन सुनीता कुमारी और रविरंजन शर्मा के साथ जा रहा था. ये अपने परिजन का खाना लेकर हॉस्पिटल में जा रहे थे. धनाडीह के पास तेजी से सड़क पार कर रही नीलगाय टकरा गयी. नीलगाय का सींग नीरज कुमार सिंह की गर्दन में घुस गया.
नीरज कुमार सिंह व नीलगाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, मोटरसाइकिल पर जा रही सुनीता कुमारी और रविरंजन शर्मा भी घायल हो गये. सूचना मिलते ही दरौंदा थाने के एसआई भगवान तिवारी, एएसआई शैलेश सिंह व दिनेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर नीरज कुमार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉ ने मृत बताया. पुलिस ने शव
को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा
हाल हुआ है. अनिता देवी ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement