सड़क हादसे में मृत दोनों युवकों का हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement
पिता ने दी मुखाग्नि, तो तट पर रो पड़े लोग
सड़क हादसे में मृत दोनों युवकों का हुआ अंतिम संस्कार गुठनी : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना मृत दोनों युवकों का अंतिम संस्कार बुधवार को सरयू व गंडकी नदी के तट पर हुआ. गुठनी के खरिका टोला निवासी अमित राजभर का अंतिम संस्कार गुठनी के गंडकी नदी किनारे गोगरा तटबंध पर किया गया. […]
गुठनी : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना मृत दोनों युवकों का अंतिम संस्कार बुधवार को सरयू व गंडकी नदी के तट पर हुआ. गुठनी के खरिका टोला निवासी अमित राजभर का अंतिम संस्कार गुठनी के गंडकी नदी किनारे गोगरा तटबंध पर किया गया. वहां अमित के पिता सुचित राजभर ने चिता को मुखाग्नि दी. वहीं, दरौली के उकरेड़ी गांव निवासी संतोष राजभर का दाह-संस्कार दरौली के पवित्र सरयू तट पर किया गया, जहां पिता देवनाथ राजभर ने पुत्र को मुखाग्नि दी. दोनों ही जगहों पर पिता द्वारा पुत्र को मुखाग्नि दी गयी.
एक पिता को जवान बेटों को मुखाग्नि देते देख लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं.
परिजनों को सामाजिक सुरक्षा की राशि मिली
मंगलवार के सड़क हादसे में मौत के शिकार युवकों के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20-20 हजार रुपये की राशि बीडीओ आशुतोष कुमार ने प्रदान की. अमित की सामाजिक सुरक्षा राशि का चेक उसके पिता सुचित राजभर ने प्राप्त किया. वहीं, संतोष का चेक उसके पिता देवनाथ को दिया गया. वहीं, गुठनी पूर्वी पंचायत की मुखिया शीला देवी ने पंचायत सचिव के माध्यम से कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि अमित के पिता सुचित को उपलब्ध करायी. दूसरे दिन भी मृतक के घर से उठ रही रोने के चीत्कार से वातावरण शोकाकुल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement