बसंतपुर : मुख्यालय के गांधी आश्रम के समीप सीवान जा रहे सूबे के पर्यटन मंत्री सह सीवान जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माला पहना भव्य स्वागत किया. मंत्री ने गांधी आश्रम परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बिहार में नयी सरकार के गठन होने से सूबे में विकास की रफ्तार तेज होनेवाली है.
उन्होंने कहा कि भाई नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2022 में देश का 75वां स्वत्रंता दिवस मनाये जाने के पहले भारत को आतंकवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, जातिवाद मुक्त बनाना है. मौके पर देवेशकांत सिंह, रंजीत प्रसाद, राजन सिंह, रणजीत शुक्ल, संजय पांडे, संदेश महतो, रवि कुमार, बलिराम प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.