दरौंदा : विभागीय लचर रवैया से पेंशन वृद्धों के लिए टेंशन बन गयी है. प्रशासनिक अनदेखी के कारण वरिष्ठ नागरिकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. विभागीय लापरवाही के कारण बुजुर्ग कई महीनों से पेंशन के लिए भटक रहे हैं. हालत यह है कि पेंशन के इंतजार में कई बुजुर्ग स्वर्ग भी सिधार चुके हैं. समस्या यह है कि बुजुर्गों के खाते में पेंशन नहीं आ रही है.
पहले खाता नहीं खुलने का बहाना बनाया जा रहा था. अब खाता खोले जाने के बावजूद पेंशन नहीं दी जा रही है. दरौंदा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं को पेंशन समय पर नहीं मिल पाने के कारण परेशान हैं. दरौंदा प्रखंड के बगौरा, शेरही, कोडारी कला, सिरसांव, हड़सर, रमसापुर आदि पंचायतों के कई बुजुर्ग पेंशन आने की उम्मीद लिए हर रोज बैंक का चक्कर तो लगाते हैं लेकिन बैंक से मायूस होकर उन्हें लौटना पड़ता है. सिरसांव पंचायत की राजकुमारी देवी, गुलजारी साह,
श्रीनाथ भारती, कोड़ारी कला पंचायत के मुनरी कुंवर आदि ने बताया कि बैंक वाले पेंशन नहीं आने की बात कहते हैं और विभागीय लोग पेंशन खाते में डाले जाने की बात कहते हैं. हालत यह है कि बैंक और प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाकर लाभुक परेशान हैं. इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि लाभुकों के खातों की जांच बैंकों में की जा रही है.