11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ किमी पैदल चल हत्यारे भतीजे ने किया सरेंडर

मैरवा : थाना क्षेत्र के तितरा बाजार के समीप नबाबगंज गांव में बीती रात एक सिरफिरे भतीजे ने सोये अपने चाचा का गला काट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सिरफिरा भतीजा आठ किमी पैदल चल कर मैरवा थाने पहुंचा. इसके बाद अपने चाचा की हत्या की बात कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. […]

मैरवा : थाना क्षेत्र के तितरा बाजार के समीप नबाबगंज गांव में बीती रात एक सिरफिरे भतीजे ने सोये अपने चाचा का गला काट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सिरफिरा भतीजा आठ किमी पैदल चल कर मैरवा थाने पहुंचा. इसके बाद अपने चाचा की हत्या की बात कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. थाना क्षेत्र के नबाबगंज गांव निवासी अजीत कुमार शुरू से ही सिरफिरे दिमाग का था. उसकी आदतों से आजिज आ उसके पिता रामसागर राम जो पहले ही अपने भाई नथुनी से अलग रहते थे.

उन्होंने अपने दो बेटों को छोड़कर 15 वर्ष पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया. अजीत जब छोटा था, तभी से ही उसका स्वभाव अजीबो-गरीब था. उसकी आदतों से आजिज आकर उसका बड़ा भाई अमित अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर बाहर कमाने चला गया. अजीत भी खेती-मजदूरी करता था. वह कहीं भी खा लेता था और अपनी ही धुन में रहता था. पूरी तरह फ्री रहने के चलते अजीत को कई गलत अवगुण भी आ गया था. इसे देख कर नथुनी राम ने सोचा कि यदि इसकी शादी कर दी जाये, तो इसके पांव बंध जायेंगे और जिम्मेवारियां निभाने लगेगा.

गर्भवती पत्नी को पीटने पर चाचा ने जम कर सुनाई थी खरी-खोटी
घटना की रात अजीत कहीं से आया और अपनी दो माह की गर्भवती पत्नी मारने-पीटने लगा. यह देख घर के बाहर मौजूद नथुनी ने भतीजे को जम कर खरी खोटी सुनायी थी. इसके बाद अजीत चुपचाप सोने चला गया. वहीं नथुनी भी बाहर खाट डालकर सोने चला गया. अचानक रात में अजीत की पत्नी के पेट में दर्द हुआ. दर्द से तड़फड़ाता देख नथुनी की पत्नी लालमती देवी उसका इलाज करवाने के बगल गांव नवलपुर में लेकर चली गयी. इधर चाचा को अकेला देख डांट से गुस्साये अजीत ने मौत के घाट उतार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें