सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के सुपारी किलर लड्डन मियां ने अपने ही केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता लिपिक यानी ताईद से ही डेढ़ लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है. हुसैनगंज के पैगंबरपुर निवासी ताईद सकलदेव सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि नगर थाने के रामनगर निवासी अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां पत्रकार हत्याकांड के आर्म्स एक्ट में पेशी के लिए मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से सीवान पहुंचा था. कोर्ट में मुलाकात के दौरान लड्डन ने ताईद सकलदेव सिंह से मामलों की पैरवी करने को कहा.
इस पर ताईद ने हाथ जोड़ कर अब सेवा नहीं दे पाने की बात कही, जिसके बाद लड्डन आग बबूला हो गया और गाली देते हुए कहा कि एक लाख पांच हजार रुपये रंगदारी पहुंचा दो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि ताईद सकलदेव सिंह के बयान पर लड्डन मियां को आरोपित करते हुए रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.