दो बाइक, एक मैगजीन व एक खोखा बरामद
Advertisement
दो वाहन चोर गिरफ्तार
दो बाइक, एक मैगजीन व एक खोखा बरामद बसंतपुर : बसंतपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की शाम अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने एक पल्सर बाइक, एक रॉयल बुलेट, चाभियों के गुच्छे, एक मैगजीन, एक खोखा व […]
बसंतपुर : बसंतपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की शाम अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने एक पल्सर बाइक, एक रॉयल बुलेट, चाभियों के गुच्छे, एक मैगजीन, एक खोखा व चार मोबाइल भी बरामद किये हैं. वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. गिरफ्तार चोर थाने के मदारपुर किशुनपुरा का अनिल कुमार व लकड़ी टोला माधोपुर का बबलू कुमार कुशवाहा हैं.
वहीं भागने वाला व्यक्ति पड़ौली का गोलू कुमार है. मामले में थानाध्यक्ष उदय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा गया है कि शुक्रवार की शाम सिपाह नहर पुल पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी मलमालिया की तरफ से बुलेट पर सवार दो व पल्सर पर सवार एक युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिनको पुलिस कर्मियों ने घेर लिया. तब तक बुलेट पर सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा.
तलाशी के दौरान इनके पास चार एंड्रॉयड मोबाइल, एक मैगजीन, एक खोखा, चाभियों का गुच्छा, एक पल्सर व एक बुलेट पाये गये. दोनों से कागजात की मांग करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. शनिवार को गिरफ्तार दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है. वहीं भागने वाले की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement