दोनों मृतकों के घर मचा कोहराम
Advertisement
चालक की लापरवाही से गयी दो युवकों की जान
दोनों मृतकों के घर मचा कोहराम चैनपुर : चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा व छितौली गांव के समीप सिसवन सीवान स्टेट हाइवे पर सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत चालक की लापरवाही से हो गयी. दोनों मृतक गोपालगंज जिला स्थित मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव निवासी सुरेश मांझी के […]
चैनपुर : चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा व छितौली गांव के समीप सिसवन सीवान स्टेट हाइवे पर सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत चालक की लापरवाही से हो गयी. दोनों मृतक गोपालगंज जिला स्थित मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव निवासी सुरेश मांझी के पुत्र संदीप मांझी (20) व सतन शर्मा के पुत्र उपेंद्र कुमार शर्मा (23) हैं. ये चौथी सोमवारी को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने मोटर साइकिल से मेंहदार मंदिर जा रहे थे. परंतु, नियति को कुछ और ही मंजूर था. दोनों अकारण ही काल के गाल में समा गये. प्रथमदृष्ट्या घटनास्थल का लोकेशन देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि बोलेरो व बाइक चालक दोनों ने लापरवाही है. घटना के वक्त प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो बोलेरो का चालक आगे चल रही जीप काे ओवरटेक कर रहा था. इसी बीच बाइक चालक ने बोलेरो को देख दाहिनी तरफ बाइक को घुमा दिया, जिससे बाइक व बोलेरो की भिड़ंत हो गयी.
दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस : घटना की जानकारी चैनपुर ओपी पुलिस को दिये जाने के बावजूद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में दो घंटे से अधिक समय लग गया. वहीं, थाना महज दो किलोमीटर ही दूर है. यह देख नवादा के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उसके बाद सिसवन सीवान स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. एसएच के जाम होने से सीवान की ओर से मेंहदार जाने वाले श्रद्धालुओं को बखरी पुल से हो कर भीखपुर चैनपुर वाया मेंहदार जाना पड़ा. इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. करीब सात बजे घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने आवागमन को बहाल कराया. पुलिस फिलहाल अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष दिनेश राम ने बताया कि पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद दोनों मृतकों के घर कोहराम मचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement