कार्रवाई. पदािधकारियों के नेतृत्व में नष्ट की गयी नौ हजार लीटर शराब
Advertisement
एक करोड़ की शराब पर चला रोलर
कार्रवाई. पदािधकारियों के नेतृत्व में नष्ट की गयी नौ हजार लीटर शराब सीवान : शराबबंदी के बाद रविवार को तीसरी बार नौ हजार लीटर शराब नष्ट की गयी. पुलिस लाइन में डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह की मौजूदगी में जब्त नौ हजार लीटर शराब पर पुलिस का बुलडोजर चला. इसकी बाजार में […]
सीवान : शराबबंदी के बाद रविवार को तीसरी बार नौ हजार लीटर शराब नष्ट की गयी. पुलिस लाइन में डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह की मौजूदगी में जब्त नौ हजार लीटर शराब पर पुलिस का बुलडोजर चला. इसकी बाजार में की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इसके पूर्व 20 मई को 220 लीटर व 25 जून को चार हजार लीटर शराब नष्ट की गयी थी. जब्त शराब को नष्ट करने का चरणबद्ध अभियान शुरू हुआ है. अब यह अभियान लगातार चलेगा.
एसपी व डीएम ने पिछले माह ही शराब नष्ट करने का आदेश दिया था. इसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है. रविवार को चले विनष्टीकरण में सबसे अधिक जीबी नगर थाने की जब्त शराब को नष्ट किया गया. साथ ही रविवार के विनष्टीकरण अभियान में मुफस्सिल, नौतन, मैरवा, गुठनी, पचरुखी, सराय ओपी, महादेवा ओपी, रघुनाथपुर, सिसवन, बड़हरिया व गाेरेयाकोठी थाने की जब्त शराब को विनष्ट किया गया. इस मौके पर डीएम, एसपी के साथ ही एएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित संबंधित थानाध्यक्ष व उत्पाद इंस्पेक्टर संजय कुमार उपस्थित रहे. पहले चरण में इसी हफ्ते 10 हजार लीटर शराब नष्ट किये जाने को हरी झंडी मिलने के बाद अब दूसरे चरण में शराब विनष्ट करने का अभियान रविवार से शुरू हो गया है.
जिले में अब तक करीब 27 हजार लीटर जब्त शराब की जा चुकी है नष्ट
जब्त शराब को नष्ट करने का चरणबद्ध अभियान शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement