12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी कर पांच घंटे तक जाम की सड़क

रोष. प्रशिक्षण फायरिंग (चांदमारी) में किशोरी को गोली लगने के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण बड़हरिया : थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ टीले पर रविवार को पुलिस द्वारा की जा रही लक्ष्य फायरिंग के दौरान एक गोली खेत में काम कर रही किशोरी को लग गयी. पुलिस ने सूचना मिलते ही किशोरी को उपचार के लिए सदर […]

रोष. प्रशिक्षण फायरिंग (चांदमारी) में किशोरी को गोली लगने के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ टीले पर रविवार को पुलिस द्वारा की जा रही लक्ष्य फायरिंग के दौरान एक गोली खेत में काम कर रही किशोरी को लग गयी. पुलिस ने सूचना मिलते ही किशोरी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती किया. घायल किशोरी थाने के बड़सरा गांव के जनार्दन बैठा की पुत्री नेहा कुमारी है.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-बड़हरिया पथ को पांच घंटे तक जाम कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना के करीब एक घंटे पूर्व चैन छपरा गांव में गोली लगने से एक बकरी की मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन माह पहले बड़हरिया थाने को लिखित आवेदन देकर सूचित किया था कि जब पुलिस द्वारा फायरिंग की जाती है तब गांव में गोली आती है. इसके बाद भी पुलिस नहीं मानी. मौके पर एसआइ अशोक कुमार दूबे, एसआइ कार्यानंद शर्मा,
सरपंच शंकर शर्मा, प्रमुखपति ऐनुल्लाह सैफी, गोरी खान, उपमुखिया रफी खान सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
लक्ष्य फायरिंग का ग्रामीण शुरू से कर रहे थे विरोध
तीन माह पहले बड़हरिया थाने को लिखित आवेदन देकर सूचित किया था कि जब पुलिस द्वारा फायरिंग की जाती है, तब गांव में सीधे गोली आती है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले जब पुलिस द्वारा लक्ष्य फायरिंग की गयी थी, तब गांव की कई टंकियों में छेद हो गया था. घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.
वैसे यमुनागढ़ में जो पुलिस फायरिंग का स्थल पुलिस ने बनाया है, वह मानक के अनुरूप नहीं है. इसके कारण जब जवान फायरिंग करते हैं तो गोली सीधे कभी-कभी गांव में भी चली जाती है, लक्ष्य के पास किसी प्रकार की गोली को रोकने के लिए दीवार नहीं बनायी गयी है. जहां से जवान फायरिंग करते हैं, वह स्थान लक्ष्य के करीब समानांतर है.
इसके कारण लक्ष्य से भटकने पर गोली सीधे गांव में चली जाती है.
वैसे जो जवान प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग कर रहे हैं, उनमें से काफी जवानों की गोलियां लक्ष्य से काफी भटक जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें