बरसात देख धान की रोपनी में आयी तेजी
Advertisement
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बरसात देख धान की रोपनी में आयी तेजी कई मुहल्लों में दिखा जलजमाव का नजारा सीवान : जिले में हो रही झमाझम बरसात से लोगों को गरमी और ऊमस से काफी राहत मिली है. रविवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर जहां मुस्कान लौटा आयी. वहीं, नगर में जगह-जगह हुए जलजमाव ने नगरवासियों […]
कई मुहल्लों में दिखा जलजमाव का नजारा
सीवान : जिले में हो रही झमाझम बरसात से लोगों को गरमी और ऊमस से काफी राहत मिली है. रविवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर जहां मुस्कान लौटा आयी. वहीं, नगर में जगह-जगह हुए जलजमाव ने नगरवासियों की मुसीबत में इजाफा कर दिया. बारिश के बाद किसान रोपनी के कार्य में जुट गये हैं. इधर, हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी लोगों को बरसात के दिनों में मखदुम सराय मुहल्ले की कई बस्तियों में हो रही है. यहां पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल हो गया है. कभी -कभी रुक-रूक कर भी बारिश हो रहा है.
एक बार फिर बदरा झूम कर बरसे. बारिश के बाद जहां किसान धान की रोपनी के लिए निकल पड़े. वहीं, शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. झमाझम बारिश ने अब तक पानी की कमी को दूर कर दिया है. लगातार बारिश से जलस्रोत भी अपने स्तर को पा लिया है.
लगातार बारिश से नदी-नालों में भी पानी इकट्ठा होने लगा है.
आम लोगों को मिली राहत
बारिश की हल्की फुहारों से आम लोगों को काफी राहत मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गरमी से जीना मुहाल हो गया था़ हर कोई बारिश के इंतजार में था. गरमी का सबसे बुरा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा था. बारिश ने सभी को राहत पहुंचायी है. गरमी से बेहाल महिलाओं का कहना है कि बिजली सेवा बाधित होने से पुरुष घरों के बाहर चले जाते थे. वहीं, महिलाएं ऊमस भरी गरमी में रहती थीं. किसी तरह से हाथ के पंखे का इस्तेमाल कर गरमी से निजात पाने का प्रयास करती थीं. वहीं, किसानों को भी इधर बारिश होने से राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement