19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हकाम में दो पक्षों में हिंसक संघर्ष, गोलीबारी

चिंताजनक. दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया गोलीबारी करने का आरोप एक पक्ष ने पुलिस पर लगाया हवाई फायरिंग करने का अारोप स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस कर रही है कैंप सीवान : महादेवा ओपी का हकाम गांव गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. वहां गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जम […]

चिंताजनक. दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया गोलीबारी करने का आरोप

एक पक्ष ने पुलिस पर लगाया हवाई फायरिंग करने का अारोप
स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस कर रही है कैंप
सीवान : महादेवा ओपी का हकाम गांव गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. वहां गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जम कर पत्थरबाजी व हिंसक भिड़ंत हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल बताये जाते हैं. घटना की सूचना पर पहुंची महादेवा ओपी पुलिस ने पहले मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन, दोनों पक्षों के करीब 200 से अधिक लोग आमने-सामने थे, जो उस पर भारी पड़ रहा था. मौके पर आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ कर स्थिति को संभाला. हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
पुलिस के अनुसार, सोमवार व मंगलवार को गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और छिनतई का भी आरोप लगाया था. इसी मामले ने गुरुवार को फिर तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते-देखते यह मामला दो टोलों के बीच संघर्ष में तब्दील हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया, नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. दोनों पक्षों के बीच स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. उसको देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी का आरोप लगाया है. वहीं एक पक्ष ने पुलिस पर भी हवाई फायरिंग का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचे मुफस्सिल इंस्पेक्टर ने इससे साफ इनकार किया. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ है. पुलिस टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. दोनों पक्षों के कुछ लोग मामले को तूल देने में लगे हैं. फिलहाल दोनों पक्षों के 32 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. पुलिस किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में कड़ाई से निबटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें