11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब के चार्टर नाइट में अतिथि सम्मानित

नगर के निर्मला उत्सव पैलेस में लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट का 44वां एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी अंबा का दूसरा चार्टर नाइट धूमधाम से मनाया गया.

सीतामढ़ी. नगर के निर्मला उत्सव पैलेस में लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट का 44वां एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी अंबा का दूसरा चार्टर नाइट धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई के जिलापाल लायन गुणवंत मलिक, उप जिलापाल प्रथम लायन प्रदीप खेतान, लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के अध्यक्ष लायन अशोक कुमार, लायंस क्लब सीतामढ़ी अंबा की अध्यक्ष लायन रेखा शर्मा, रीजन चेयरपर्सन लायन संजय कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी लायन राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. डिस्ट्रिक्ट 322ई से आए अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों के द्वारा वेस्ट के चार्टर सदस्यों क्रमशः लायन डॉ एसपी खेतान, डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, लायन आनंद अग्रवाल, लायन लक्ष्मी नारायण गुप्ता, लायन उमेश कुमार गुप्ता को एवं अंबा के चार्टर सदस्य लायन सुमंत कुमार, लायन प्रशांत कुमार, लायन डॉ सौरभ आनंद, लायन दीपक कुमार, लायन जावेद, लायन तौकिर, लायन हिमांशु को उपहार देकर सम्मानित किया गया. लायन अभय प्रसाद को डॉ एसपी खेतान के द्वारा सम्मानित किया गया. लायन उमेश कुमार गुप्ता ने वेस्ट के पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल की जानकारी दी. अतिथियों द्वारा वेस्ट के सभी पूर्व अध्यक्षों लायन डॉ एसपी खेतान, लायन डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, लायन डॉ केएन गुप्ता, लायन डॉ सुरेश कुमार भावसिंका, लायन राजेंद्र कुमार, लायन आनंद अग्रवाल, लायन उमेश कुमार गुप्ता, लायन मदन प्रसाद, लायन लक्ष्मी नारायण गुप्ता, लायन संजय मिश्रा, लायन डॉ सुरेश कुमार, लायन गणेश सर्राफ, लायन संजय कुमार शर्मा को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में लायन डॉ बाजोरिया द्वारा एक विकलांग व्यक्ति को ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया. इस मौके पर लायन राकेश कुमार, लायन राघव बाजोरिया, लायन डॉ राजीव कुमार काजू, लायन मनमोहन कौशिक, लायन राजन, लायन चंदन, लायन सत्यप्रिय समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें