डुमरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
सीतामढ़ी : अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को वार्ड सदस्य व पंचों ने डुमरा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देकर आक्रोश जताया. शंभू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने पंच व वार्ड सदस्यों को अधिकार देने की मांग की.
वहीं वार्ड सभा कार्यकारिणी का गठन कर पांच लाख तक की योजनाओं को कार्यान्वित करने का अधिकार देने की मांग की. कहा कि हर घर नल जल योजना व पक्की गली नाली योजना, मनरेगा योजना में काम नहीं मिलने से वार्डस्तर पर मजदूरों का पलायन हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र ठीक से संचालित नहीं हो रहा है. संघ ने इस सभी मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.
मौके पर पुपरी अनुमंडल अध्यक्ष मो आवास, जिला संयोजक आफताब अंजूम बिहारी, जिला सचिव मनोज साह, छोटू ठाकुर, प्रवीण कुमार, महेंद्र राय, रामनारायण चौधरी, मृत्युंजयनाथ ओझा, मो उज्जाल, शैलेंद्र कुमार झा, रवि राउत, नागेंद्र राय, प्रमीला देवी, गायत्री देवी, कौशल्या देवी, अशोक साह, विजय कुमार, नरेंद्र राय, जयव्रत झा, अरविंद साह, संजय कुमार, रघुनंदन राउत, जयमुन निशा, गीता देवी, रेखा देवी, उदय नारायण मिश्र, इंदल बैठा, सुधीर कुमार विनोद पासवान व प्रखंड संयोजक मो फिरोज अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.