सीतामढ़ीः नगर के कोट बाजार सीता ट्रांसपोर्ट के समीप स्थित आलोक किराना दुकान से विगत एक माह से चोरी जा रहा सामान का गुरुवार को खुलासा हुआ है. दुकानदार की सतर्कता से चोरी कर सामान ले जाते दो बाल चोरों को पकड़ा गया है. नगर थाने की पुलिस ने दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया. दुकान मालिक आलोक कुमार के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दुकानदार की नजर अहले सुबह दुकान के बाहर लगी एक ऑटो पर पड़ी, तत्क्षण उसने पुलिस को इसकी सूचना दिया. उक्त सूचना के आधार पर पहुंच कर दोनों बालक को हिरासत में लिया गया. पकड़े गये दोनों बालक नगर के ही कोट बाजार नोनिया टोली एवं बढ़ई टोला के रहनेवाले हैं.
मार्शल से कुचल कर जख्मी
सीतामढ़ी . सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में ससौला गांव के समीप मार्शल से कुचल कर साइकिल पर सवार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया.जख्मी स्थानीय अवधेश कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थानीय लोगोंने मार्शल समेत चालक को पकड़कर सुप्पी सहायक थाना के हवालेकर दिया.