Advertisement
छह घंटे किया जाम
शासन-प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी सीतामढ़ी : माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से त्रस्त लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी व आस पास के दुकानदारों ने न केवल सड़क शहर के मुख्य पथ को जानकी स्थान […]
शासन-प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी
सीतामढ़ी : माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से त्रस्त लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा.
सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी व आस पास के दुकानदारों ने न केवल सड़क शहर के मुख्य पथ को जानकी स्थान के पास जाम कर दिया, बल्कि आगजनी कर आक्रोश जताया.
इस दौरान शासन, प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने गुस्से का इजहार किया. लोगों ने करीब छह घंटे तक सड़क जाम कर जहां आवागमन बाधित रखा, वहीं पूरे शहर की यातायात व्यवस्था की रफ्तार को थमाये रखा. वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े लोगों ने पुलिस की एक न सुनी. बाद में समस्या के निदान का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया. वहीं लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन नप के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा.
क्या है मामला : सीतामढ़ी, माता जानकी की जन्मस्थली है. ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल होने के बावजूद पूरे शहर की तस्वीर भयावह है. कहीं गंदगी तो कहीं जलजमाव ने स्थायी जगह बना लिया है. जगह-जगह अतिक्रमण का जाल है. हैरत की बात माता जानकी के मंदिर वाले जानकी स्थान के इलाके की तस्वीर सबसे ज्यादा खराब है. इस इलाके में जगह-जगह जल जमाव है.
नाले का पानी बीस सड़क पर बह रहा है. कहीं लोगों के घर तो कहीं दुकान में पानी घुस गया है. यहां तक की जानकी स्थान मंदिर परिसर में भी जल जमाव ने स्थायी रूप ले लिया है. जल जमाव के चलते आवागमन प्रभावित हो रहीं है, वहीं आस पास के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है. बार-बार नगर परिषद व वार्ड पार्षद को आवेदन देने के बावजूद समस्या बरकरार है. लिहाजा बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
नाराज लोगों ने जानकी स्थान के पास सीतामढ़ी-गोशाला, सीतामढ़ी-रीगा रोड व मेन रोड को जाम कर जम कर बवाल काटा. वहीं सड़क पर आगजनी कर आक्रोश जताया. भीषण गरमी के इस मौसम में भी लोग छह घंटे तक सड़क पर जमे रहे और उग्र प्रदर्शन किया. लिहाजा पूरा इलाका आक्रोश की आग में जलता रहा. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की लोगों ने एक न सुनी. बाद में नगर परिषद द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement