Advertisement
नानपुर की सुबारिन फातमा बनी जिला टॉपर
सीतामढ़ी : वर्ष 2017 की इंटर कला के परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं को आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली है. कुल 15,081 छात्र-छात्राओं में से महज 6,765 बच्चे ही परीक्षा में पास हुए हैं. जबकि 8316 छात्र-छात्राओं को फेल होना पड़ा है. घोषित परिणाम में जिले के टॉप टेन में केवल एक इंटर कॉलेज को जगह […]
सीतामढ़ी : वर्ष 2017 की इंटर कला के परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं को आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली है. कुल 15,081 छात्र-छात्राओं में से महज 6,765 बच्चे ही परीक्षा में पास हुए हैं. जबकि 8316 छात्र-छात्राओं को फेल होना पड़ा है.
घोषित परिणाम में जिले के टॉप टेन में केवल एक इंटर कॉलेज को जगह मिली है. शेष सभी बच्चे प्लस टू हाइस्कूल के है. श्री गांधी उच्च विद्यालय परिहार के तीन, हाइस्कूल परड़ी, डुमरा व सीतामढ़ी हाइस्कूल डुमरा के दो -दो बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनायी है. नानपुर प्रखंड के हाइस्कूल रायपुर की सुबारिन फातमा जिला टॉपर बनी है. दूसरे स्थान पर कमला गर्ल्स हाइस्कूल की रितू कुमारी व तीसरे स्थान पर गांधी हाइस्कूल परिहार के जैनब खातून रहीं है. टॉप टेन में तीन छात्रा व सात छात्र शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement