सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले में रविवार की देर शाम हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में जहां महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक मासूम समेत नौ लोग जख्मी हो गये. शहर से सटे भूपभैरो कांटा चौक के पास कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर […]
सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले में रविवार की देर शाम हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में जहां महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक मासूम समेत नौ लोग जख्मी हो गये. शहर से सटे भूपभैरो कांटा चौक के पास कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बाइकचालक व एक मासूम समेत दो लोग जख्मी हो गये.
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक की पहचान शिवहर निवासी रागिनी देवी 30 वर्ष के रूप में की गयी है. घायल की पहचान पुपरी थाना के आवापुर निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र संतोष कुमार चौधरी व एक बच्ची के रूप में की गयी है. सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार व बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं शव को
सड़क हादसों में
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कार चालक डुमरा थाने के हरि छपरा निवासी गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका पंकज की मौसी बतायी गयी है. बताया गया है कि वह आवापुर से अपनी मौसी व उसकी बेटी को बाइक से लेकर शिवहर जा रहा था, तभी भूपभैरो कांटा चौक के पास तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. उधर, सीतामढ़ी- सोनबरसा हाइवे के सोनबरसा थानांतर्गत महुलिया गांव के पास रविवार की देर शाम दो टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टेंपो में सवार छह लोग जख्मी हो गये.
मृतक की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव निवासी रामबली सहनी के 30 वर्षीय पुत्र योगेंद्र सहनी के रूप में की गयी है. वहीं घायलों का इलाज सोनबरसा पीएचसी में जारी है. बताया गया है कि परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव से बगैर नंबर की टेंपो पर सवार होकर लोग नेपाल के सर्लाही जिले के औरहिया गांव में शादी तय करने जा रहे थे. इसी बीच महुलिया के पास सामने से आ रहे ईंट लदे टेंपो नंबर बीआर 30 सी -8136 से उक्त टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें मौके पर हीं योगेंद्र सहनी की मौत हो गयी, जबकि टेंपो में सवार चालक समेत छह लोग जख्मी हो गये. इलाज के लिए सोनबरसा पीएचसी में भरती कराया गया है.
घटनाएं सीतामढ़ी शहर से सटे भूमपभैरो व सीतामढ़ी- सोनबरसा हाइवे के महुलिया के पास की
सीतामढ़ी शहर के भूपभैरो कांटा
चौक के पास कार व बाइक की
टक्कर में महिला की मौत
महुलिया में दो टेंपो की
टक्कर में एक की मौत
आधा दर्जन जख्मी