घटना. शहर से सटे हुसैना बाजार के पास तेज रफ्तार का कहर, परिजनों में आक्रोश
Advertisement
पिकअप वैन की ठोकर से बच्ची की मौत
घटना. शहर से सटे हुसैना बाजार के पास तेज रफ्तार का कहर, परिजनों में आक्रोश नगर थाने में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी सीतामढ़ी : शहर से सटे हुसैना बाजार पर पिकअप वैन की ठोकर से एक पांच वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना के लीची बगान मोहल्ला निवासी सद्दाम […]
नगर थाने में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी
सीतामढ़ी : शहर से सटे हुसैना बाजार पर पिकअप वैन की ठोकर से एक पांच वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना के लीची बगान मोहल्ला निवासी सद्दाम हुसैन की पुत्री गुलफशां खातून के रूप में की गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंप दिया है.
घटना की बाबत मृतका के पिता सद्दाम हुसैन द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें अज्ञात पिकअप वैन चालक को आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार गुलफशां खातून अपने पिता के साथ हुसैना स्थित नाना के घर से शुक्रवार की देर शाम अपने घर लौट रहीं थी. रास्ते में हुसैना बाजार के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दिया.
घटना के बाद चालक वैन लेकर भाग निकला.
परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बच्ची का शव लेकर रोते-बिलखते परिजन घर को रवाना हुए.
सड़क हादसे में एक जख्मी: सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-डुमरा मुख्य पथ में आइटीआइ के पास शनिवार की सुबह अज्ञात बाइक की ठोकर से एक किशोर जख्मी हो गया. जख्मी डुमरा निवासी नवीन कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement