सीतामढ़ी : चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही अब सभापति व उप सभापति के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. मतगणना केंद्र से लौटने के साथ ही सभापति व उप सभापति के पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नव निर्वाचित पार्षद अन्य नव निर्वाचित पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभापति की कुरसी पर काबिज होने के लिए राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. अब तक तीन नाम सामने आ रहे हैं,
जिनमें निवर्तमान सभापति सुवंश राय की पत्नी विभा देवी का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, वार्ड-28 के दिवंगत पार्षद रा मानेक सिंह की पत्नी व नव निर्वाचित महिला पार्षद बिंदु देवी व वार्ड 24 के निवर्तमान पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी व नव निर्वाचित पार्षद अनिता देवी का नाम भी सामने आ रहे हैं. हालांकि, बिंदु सिंह व अनिता सिंह दोनों ने ही प्रभात खबर को बताया कि अभी दावेदारी करना जल्दबाजी होगी.