निकाय चुनाव . युवाओं ने िदखाया जोश, तो खूब बरसे वोट
Advertisement
67 प्रतिशत हुआ मतदान
निकाय चुनाव . युवाओं ने िदखाया जोश, तो खूब बरसे वोट सीतामढ़ी में 75 फीसदी, बेलसंड में 70 फीसदी व बैरगनिया में 64 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट मतदान के दौरान गड़बड़ी को लेकर 100 से अधिक िलये गये हिरासत में सीतामढ़ी : भले ही लंबी-लंबी कतारे नहीं दिखी, लेकिन मतदान का रफ्तार बरकरार रहा. […]
सीतामढ़ी में 75 फीसदी, बेलसंड में 70 फीसदी व बैरगनिया में 64 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट
मतदान के दौरान गड़बड़ी को लेकर 100 से अधिक िलये गये हिरासत में
सीतामढ़ी : भले ही लंबी-लंबी कतारे नहीं दिखी, लेकिन मतदान का रफ्तार बरकरार रहा. शायद यही वजह है कि जिले में रविवार को निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान में बंपर वोटिंग हुई. सीतामढ़ी नगर परिषद में 75 फीसदी, बेलसंड में 70 फीसदी व बैरगनिया में 64 फीसदी मतदान हुआ. वृद्ध, युवा, पर्दानशी व दिव्यांग भी जोश खरोश के साथ मतदान करते नजर आये.
कड़ाके की धूप के बावजूद लोग अहले सुबह से हीं मतदान केंद्र पहुंचने लगे. हालांकि दोपहर बाद मतदान की रफ्तार थमी रहीं. लेकिन दिन के तीसरे पहर एक बार फिर मतदान की रफ्तार बढ़ गयी. मतदान के दौरान कुछ इलाके में उपद्रवी तत्वों ने हंगामा मचाया. वार्ड 2 व 28 में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प भी हुई.
पुलिस द्वारा कई स्थानों पर लाठीचार्ज कर उपद्रवी तत्वों को खदेड़ कर भगाया गया. इस दौरान सीतामढ़ी व बेलसंड में तीन प्रत्याशी समेत 100 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें नगर परिषद सीतामढ़ी के उपाध्यक्ष सह वार्ड 8 के प्रत्याशी युगल किशोर प्रसाद, वार्ड 26 के प्रत्याशी राजीव मिश्रा व वार्ड 27 के प्रत्याशी रहमतुल्ला खान शामिल है. इधर, शहर के कुछ वार्ड में मतदान के दौरान अफरातफरी मची रहीं. एसपी हरि प्रसाथ एस,
डीडीसी ए रहमान, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, डीएसपी मुख्यालय राकेश कुमार, एसडीओ संजय कृष्ण, बीडीओ अजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल व क्यूआरटी की टीम पूरे शहर का भ्रमण करती रहीं. इस दौरान असमाजिक तत्वों को खदेड़ कर भगाया गया.
दिव्यांगों ने किया मताधिकार का प्रयोग
बंपर हुई वोटिंग
हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सीतामढ़ी नगर परिषद, बैरगनिया व बेलसंड नगर पंचायत के लिए हुआ मतदान
सीतामढ़ी नगर परिषद
कुल वार्ड : 28
कुल मतदान केंद्र : 57
कुल मतदाता : 47,838
प्रत्याशियों की संख्या : 177
मतदान का प्रतिशत :75
बैरगनिया नगर पंचायत
कुल वार्ड : 21
कुल मतदान केंद्र : 34
कुल मतदाता : 26,899
प्रत्याशियों की संख्या : 109
मतदान का प्रतिशत : 64
बेलसंड नगर पंचायत
कुल वार्ड : 13
कुल मतदान केंद्र : 15
कुल मतदाता : 12,244
प्रत्याशियों की संख्या : 55
मतदान का प्रतिशत : 70
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement