27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम में कैद हुई किस्मत

सीतामढ़ी : जिले के तीन नगर निकायों क्रमश: नगर परिषद, सीतामढ़ी, नगर पंचायत, बैरगनिया व नगर पंचायत, बेलसंड में रविवार की सुबह ठीक सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह से ही भीषण गरमी पड़ने लगी थी, जिसके चलते अपवाद को छोड़कर किसी भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें […]

सीतामढ़ी : जिले के तीन नगर निकायों क्रमश: नगर परिषद, सीतामढ़ी, नगर पंचायत, बैरगनिया व नगर पंचायत, बेलसंड में रविवार की सुबह ठीक सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह से ही भीषण गरमी पड़ने लगी थी, जिसके चलते अपवाद को छोड़कर किसी भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नहीं दिखी. लोग आराम से वोट डालकर अपने घरों को लौट रहे थे.

मतदान में हर उम्र वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह करीब 11 बजे तक मतदाताओं को पूरे जोश के साथ मतदान करते देखा गया. उसके बाद चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी के चलते मतदान केंद्रों से भीड़ खाली हो गयी थी. लक्ष्मी हाइस्कूल स्थित वार्ड-17 के बूथ पर लगे एक इवीएम मशीन खराब होने के चलते वहां करीब आधे घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा.
इस तरह नगर परिषद के कुल 28 वार्डों के 177, नगर पंचायत, बैरगनिया के 109 व नगर पंचायत, बेलसंड के 60 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गया. इनके भाग्य का फैसला मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाईस्कूल में होगा.
पूर्व उपाध्यक्ष समेत तीन प्रत्याशी भी हिरासत में
कई बूथों के पास लाठीचार्ज, एसपी, डीएसपी, एसडीओ व डीडीसी लेते रहे जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें