हादसा . सीतामढ़ी शहर के मुरलिया चक खड़का रोड के पास हुई घटना
Advertisement
टेंपो की ठोकर से बच्ची की मौत
हादसा . सीतामढ़ी शहर के मुरलिया चक खड़का रोड के पास हुई घटना सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के मुरलिया चक खड़का रोड में तेज रफ्तार टेंपो की ठोकर से सात वर्षीया स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मुरलिया चक निवासी हजरत राइन की पुत्री शाहीन परवीन, सात वर्ष के रूप में की […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के मुरलिया चक खड़का रोड में तेज रफ्तार टेंपो की ठोकर से सात वर्षीया स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मुरलिया चक निवासी हजरत राइन की पुत्री शाहीन परवीन, सात वर्ष के रूप में की गयी है.
घटना के बाद भाग रहे टेंपो चालक नगर थाना के रामपुर परोड़ी निवासी राजदेव राम के पुत्र मंजीत कुमार राम को पकड़ कर जहां लोगों ने जमकर पिटायी कर दी, वहीं बंधक बना लिया. साथ ही मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने डुमरा-गोशाला पथ को मुरलिया चक के पास बांस-बल्ले से जाम कर दिया. वहीं टायर जला कर आक्रोश जताया.
लोगों ने पुलिस-प्रशासन व स्कूल संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना के बाद एसडीओ सदर संजय कृष्ण, एसडीपीओ सदर कुमार वीर धीरेंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, पुनौरा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश व मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रित की.
वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ हीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि डुमरा सीओ अशोक कुमार ने मृतक के परिजन को 20 हजार की सहयोग राशि प्रदान की. घटना की बाबत नगर थाने में टेंपो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चले की मुरलियाचक निवासी हजरत राइन की पुत्री शाहीन परवीन नगर थाना क्षेत्र की खड़का रोड स्थित डिवीजन पब्लिक स्कूल की छात्रा थी. अन्य दिनों की तरह वह गुरूवार को स्कूल आयी थी. वह स्कूल से कुछ खरीदने बाहर निकल गयी. इसी बीच बनचौरी से खड़का जा रहे तेज रफ्तार टेंपों ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
घटना से नाराज लोगों ने चालक को पकड़ जमकर पीटा, वहीं बंधक बना लिया. साथ हीं सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया. लोग स्कूल संचालक की कार्यशैली से भी नाराज थे. अचानक बच्ची के स्कूल से बाहर निकलने को लेकर स्कूल संचालक के प्रति आक्रोश जता रहे थे. इस दौरान लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की भी कोशिश की. तनाव की आशंका को भांप डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की.
चालक को लोगों ने पकड़ कर पीटा सड़क पर टायर जला जताया आक्रोश
विरोध में लोगों ने डुमरा-गौशाला सड़क को जाम कर किया हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement