18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की मौत, नौ घायल

हादसा. शादी समारोह के दौरान अनियंित्रत हुई पिकअप सीतामढ़ी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गाछी टोल में चालक की लापरवाही के चलते पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से हुए हादसे में जहां दो वर्षीया एक आठ माह की बच्ची की मौत हो गयी, वहीं इसकी जद में आने से नौ लोग जख्मी […]

हादसा. शादी समारोह के दौरान अनियंित्रत हुई पिकअप

सीतामढ़ी : बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गाछी टोल में चालक की लापरवाही के चलते पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से हुए हादसे में जहां दो वर्षीया एक आठ माह की बच्ची की मौत हो गयी, वहीं इसकी जद में आने से नौ लोग जख्मी हो गये. इनमें पांच बच्चे है.
घायलों को इलाज के लिए बाजपट्टी पीएचसी में भरती कराया गया. जहां से घायलों को रेफर कर दिया गया है. घायलों को सीतामढ़ी शहर के अलग-अलग निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है.
मृतक की पहचान भोला राउत की पोती के रूप में की गयी है. बताया गया है कि बाबू नरहा गाछी टोल में कपल ठाकुर के बेटी की शादी समारोह को लेकर बिलौकी की रस्म अदा की जा रहीं थी. इस दौरान महारानी स्थान में पूजन को लोग गये थे. चालक द्वारा पिकअप वैन को स्टार्ट अवस्था में ही रखा गया था. इसी बीच किसी बच्चे ने स्टेयरिंग दबा दी. जिससे अचानक पिकअप वैन दौड़ने लगी.
इसके बाद अफरातफरी मच गयी. जो भी वाहन की जद में आया वह जख्मी हो गया. जबकि बाद में वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें दब कर बच्ची की मौत हो गयी. मामला गांव का होने के चलते सामाजिक स्तर पर निपटारा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें