भूमि विवाद. बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में हुई घटना, पिता को बचाने आये पुत्र को भी मारी गोली
Advertisement
खलिहान जा रहे वृद्ध को गोलियों से भूना
भूमि विवाद. बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में हुई घटना, पिता को बचाने आये पुत्र को भी मारी गोली सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में भूमि विवाद में राम एकबाल प्रसाद साह नामक एक 62 वर्षीय वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जबकि वृद्ध को बचाने […]
सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में भूमि विवाद में राम एकबाल प्रसाद साह नामक एक 62 वर्षीय वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जबकि वृद्ध को बचाने पहुंचे उसके पुत्र पवन कुमार साह को भी गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी पवन कुमार साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की बाबत पुलिस को दिए गए बयान में जख्मी पवन कुमार साह ने गांव के ही विजय सिंह, संजय सिंह व सहियारा थाना के हरनहिया निवासी राम बलीराम सिंह समेत दस को आरोपित किया है. वहीं आरोपियों पर भूमि विवाद में हत्या के वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
बताया गया है कि राम एकबाल प्रसाद साह का ग्रामीण विजय सिंह से लंबे समय से गांव स्थित पोखर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी क्रम में रविवार की सुबह राम एकबाल प्रसाद साह गांव स्थित अपने खलिहान की ओर जा रहे थे. तभी आरोपियों ने उन्हें रास्ते में ही घेर कर गोलियों से भून दिया. गोली आवाज सुनकर पहुंचे पुत्र पवन कुमार साह ने जब पिता को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी गोली मार दी. ग्रामीणों की भीड़ उमड़ते ही आरोपित भाग निकले. परिजनों द्वारा दोनों को सीतामढ़ी शहर स्थित डॉ वरुण कुमार के क्लीनिक में लाया गया. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ वरुण कुमार ने मुजफ्फरपुर ले जाने की बात कहीं. परिजन वृद्ध को लेकर मुजफ्फरपुर जा ही रहे थे कि, रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना के बाद पुपरी सर्किल इंस्पेक्टर भूदेव दास ने सदर अस्पताल पहुंच कर जहां मृतक के पुत्र का बयान दर्ज किया. वहीं घटना की बाबत जानकारी ली. देर शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम बाद परिजन को शव सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement