पटना से आयी निगरानी टीम ने कार्यालय कक्ष से दबोचा
Advertisement
पुपरी के इंस्पेक्टर छह हजार घूस लेते गिरफ्तार
पटना से आयी निगरानी टीम ने कार्यालय कक्ष से दबोचा सीतामढ़ी/पुपरी : पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को पुपरी अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी उनके कार्यालय कक्ष से दिन के 12.15 बजे हुई. वह बथनाहा थाने के […]
सीतामढ़ी/पुपरी : पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को पुपरी अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी उनके कार्यालय कक्ष से दिन के 12.15 बजे हुई. वह बथनाहा थाने के कमलदह गांव निवासी मो सनाउल्लाह से एक कांड की
पुपरी के इंस्पेक्टर…
सुपरविजन रिपोर्ट की प्रति के एवज में रुपये ले रहे थे. विशेष पूछताछ के लिए निगरानी टीम उन्हें लेकर पटना चली गयी. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि कांड के सूचक मो सनाउल्लाह ने सुपरविजन नोट की मांग की थी. इसके एवज में इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपये की डिमांड की थी. दो हजार रुपये पूर्व में ही ले लिये थे. शेष रुपये के लिए तगादा कर रहे थे. सनाउल्लाह ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी.
सत्यापन के समय इंस्पेक्टर ने सूचक से दो हजार रुपये ले लिये. छह हजार रुपये देने की आज तारीख तय थी. इसको लेकर निगरानी विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर के कार्यालय के आसपास जाल बिछाया था. सनाउल्लाह ने जैसे ही इंस्पेक्टर को छह हजार रुपये थमाया, टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया.
इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद महकमे में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर को निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. नितेंद्र 1994 बैच के दारोगा से प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने हैं. वह जिले के रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष के अलावा सुरसंड पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर भी काम कर चुके हैं. निगरानी टीम में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, मेहदी हसन, सब-इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, एएसआइ शैलेंद्र कुमार, सिपाही मणिकांत, शशिकांत एवं राम प्रसाद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement