सीतामढ़ी : नगर थाना पुलिस ने शहर के बीनमा टोल स्थित मोबाइल दुकान में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं मोबाइल दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस उक्त दुकानदार से पूछताछ कर रहीं है. वहीं उसकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रहीं है. अनुसंधान प्रभावित नहीं हो, इसके लिए पुलिस ने तत्काल कुछ भी बताने से परहेज रखा है.
15 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार: सुरसंड. सुरसंड एसएसबी कैंप इंचार्ज रंगेश कुमार के नेतृत्व में सीमा पर गश्त लगा रहे जवानों ने सोमवार को पंद्रह बोतल नेपाली शराब के साथ एक साइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सुरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-1 निवासी वीरेंद्र राउत के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या- 303/12 के निकट गश्ती कर रहे जवानों में क्रमशः सब इंस्पेक्टर शंकर दे, आनन्द उरांव व धनुज कुमार ने नेपाल से एक साइकिल सवार को भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके थैला से 180 एमएल का पंद्रह बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. तस्कर के साथ जब्त शराब व साइकिल को सीतामढ़ी उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.
120 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार: सुप्पी . सहायक थाने की पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 120 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बैरगनिया थाना के मसहा आलम गांव निवासी श्री साह का पुत्र जितेंद्र साह एवं सहायक थाना के कंसारा गांव निवासी रितेश सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जितेंद्र को मनियारी मठ के पास से बाइक व शराब के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से 85 बोतल नेपाली सौंफी एवं 31 बोतल गोल्डेन ओक बरामद किया गया है. वह नेपाल के गौर से शराब का खेप लेकर आ रहा था. वहीं रितेश के पास से चार बोतल नेपाली सौंफी शराब किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
79 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार: बैरगनिया . सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने 79 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के सहायक सेनानायक अमरनाथ गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या-343 के पास गश्त लगा रहे जवानों ने बैरगनिया थाना के डुमरवाना वार्ड नंबर-19 निवासी संजीव कुमार को 79 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी को जब्त शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.