सीतामढ़ी : मौसम में बदलाव के साथ ही जिले में एक बार फिर जापानी इंसेफ्लाइटिस यानी एइएस का कहर तेज हो गया है. एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान एइएस से सीतामढ़ी के दो बच्चों की मौत व गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में ही जिले के दो बच्चों के इलाज जारी रहने के बाद रविवार को पांचवां मामला सामने आया है.
सुरसंड प्रखंड के सोनदही निवासी कामेश्वर राय के नौ वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार में एइएस का लक्षण पाया गया है. रविवार को सदर अस्पताल के एइएस वार्ड में इलाज के बाद एइएस प्रभारी डॉ अब्दुल बासित ने नीतीश कुमार को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. बताते चले कि इस साल अब तक एईएस के पांच मामले सामने आये है. इनमें सोनबरसा थाना के इंदरवा निवासी दिनेश कुमार के पुत्र सूर्यकांत कुमार,7 वर्ष की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी.
वहीं 12 अप्रैल को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान रून्नीसैदपुर थाना के मानपुर रत्नावली निवासी सुनील सहनी के 3 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत एइएस से हो गयी. वहीं रीगा थाना के सोनार निवासी रामजी बैठा की पुत्री सोहनी कुमारी व सोनबरसा थाना के फतहपुर निवासी अहमद हुसैन की पुत्री शाना परवीन का एसकेएमसीएच में इलाज जारी है. जबकि रविवार को नीतीश कुमार को एइएस के चलते रेफर किया गया है. इधर, सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने सदर अस्पताल के अलावा सभी पीएचसी प्रभारियों को एइएस को लेकर सचेत किया है. साथ ही एइएस के लिए अलग से वार्ड बना इलाज करने का आदेश दिया है.